मैं मोहम्मद रफी पुरस्कार पाकर खुश हूं : कविता कृष्णमूर्ति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

मैं मोहम्मद रफी पुरस्कार पाकर खुश हूं : कविता कृष्णमूर्ति

kavita-krishnmurti
प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा एक कार्यक्रम में मोहम्मद रफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डोला रे डोला और आज मैं ऊपर की गायिका पीठ के दर्द से पीड़ित थीं, इसलिए उनके पति और संगीतकार और वायलिन वादक डॉ एल सुब्रमण्यम ने पुरस्कार प्राप्त किया।  कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, "स्पंदन आर्ट्स से मोहम्मद रफी पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। रफीजी एक महान गायक थे और मैं इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए बेहद ख़ुशी महसूस कर रही हूं।" बीजेपी विधायक और एडवोकेट आशीष शेलार का संगठन 'स्पंदन' संगीत के क्षेत्र में हर साल एक गायक और संगीतकार को मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में जीवन गौरव और मोहम्मद रफी पुरस्कार से सालाना सम्मानित करता है। यह पुरस्कार का चौदहवां वर्ष है। रफी पुरस्कार नकद और प्रतीक चिन्ह के रूप में दिया जाता है।  मोहम्मद रफी का परिवार बांद्रा में रहता है और उनकी मौजूदगी में विधायक और एडवोकेट आशीष शेलार ने बांद्रा के रंगशारदा सभागार में भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. पिछले तेरह वर्षों में, मोहम्मद रफ़ी के साथ काम करने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 14 वां मोहम्मद रफी पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा प्रदान किया गया था।  इससे पहले संगीतकार आनंदजी, गायक अमित कुमार और दिग्गज गायिका आशा भोसले, सुरेश वाडकर, शमशाद बेगम, संगीतकार रवि, शैलेंद्र सिंह, नौशाद अली, प्यारेलाल, सुमन कल्याणपुर, अनुराधा पौडवाल, खय्याम, श्रीकांत ठाकरे और कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों को यह पुरस्कार मिल चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: