मधुबनी : जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

मधुबनी : जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक

meeting-madhubani-for-pds
मधुबनी, आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार, भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में  नई अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई l इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी श्रीमती वंदना कुमारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी जिला इत्यादि उपस्थित थे l बैठक के दौरान नई अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में वैसी रिक्तियां जिनके विरूद्ध आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, के विरुद्ध बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नारे 2016 के द्वारा वित्त प्रावधान के आलोक में पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया जाए। उन्होंने सम्यक चयन से संबंधित कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

कोई टिप्पणी नहीं: