दरभंगा : इंसाफ मंच ने डीएम के समक्ष दिया धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

दरभंगा : इंसाफ मंच ने डीएम के समक्ष दिया धरना

  • अगर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुआ तो 23 जनवरी से बैठेंगे आमरण अनशन पर- नेयाज अहमद

insaf-manch-protest-in-darbhanga
हायाघाट। हायाघाट के चन्दनपट्टी जामा मस्जिद के जमीन के अतिक्रमण मुक्त कराने, मल्हिपट्टी पंचायत के रत्नपुर में दबंगो के जरिये गरीब निसहाय अनुपमा कुमारी के हड़पे गए ज़मीन को मुक्त कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने व दरभंगा सदर के भालपट्टी पंचायत  के लुटेरा  डीलर विनोद साह का लाईसेंस रद्द करने व डीलर हसीन अहमद खां की जांच में गड़बड़ी करने वाले सदर एम0ओ0 के बर्खास्त करने, पोराम के अनाबाद बिहार सरकार में अवैध निर्माण पर रोक लगाने सहित सात सूत्री मांगो को लेकर इंसाफ मंच दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले दरभंगा जिला समाहर्ता के समक्ष कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लहेरियासराय धरनास्थल पर एकदिवसीय धरना दिया गया।  धरना का नेतृत्व इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा व जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने किया। अकबर रजा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि हायाघाट के अंचलाधिकारी कोर्ट व आला अधिकारियों की अवेहलना करते हुए चन्दनपट्टी के जामा मस्जिद के अतिक्रमणकारियों को सरंक्षण दे रहें हैं, रत्नपुरा के निसहाय गरीब अनुपम कुमारी के केवाला की ज़मीन दबंग कब्जा किये हुए लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ हैं।  अगर जिला प्रशासन सात सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती हैं तो 23 जनवरी से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि सदर एमओ गरीबों के आनाज की डीलरों से मिलकर कालाबाजारी करा रहें हैं और शिकायत आने पर  गलत जांच कर लुटेरा डीलरों को बचाने में लगे हैं। सभा को  भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य संतोष यादव, अनुपमा कुमारी, राजा पासवान, प्रवीण यादव आदि ने सम्बोधित किया। इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने  दरभंगा जिला पदाधिकारी को साथ सूत्री मांग पत्र सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं: