बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन, 2021 को उत्कृष्ट कार्य करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह आगे भी समन्वित प्रयास करते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों में दायित्वों का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 के पूर्व भी जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समन्वित प्रयास कर बिहार विधान सभा चुनाव एवं लोक सभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर आने वाली समस्याओं को समन्वित प्रयास करके दूर करें और आगे बढ़ते रहें, जिला प्रशासन को आगे बढ़ाते रहें। पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर प्रशस्ति पत्र पाने वालों में श्री नंदकिशोर साह, मो0 गजाली, मो0 अशरफ अफरोज, श्री विनोद कुमार, श्री अनिल राय, श्री बालेश्वर प्रसाद, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, श्री सुधा रानी, श्री सुजीत वर्णवाल, श्री तौसिफ क्याम, श्री अविनाश आदि के नाम शामिल है।
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
बेतिया : उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी हुए सम्मानित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें