प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा सम्प्रेषण गृह का किया दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा सम्प्रेषण गृह का किया दौरा

legel-visit-to-jail-pratapgadh
प्रतापगढ़/11 जनवरी, आज दिनांक 11.01.2022 को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसारLegal awareness programme related to RALSA (Legal services and Assistance to inmates and Chilren in Conflict with law) Scheme2015 की अनुपालना में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह लुहारिया का प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा विजिट की गई, और विधि से संघर्षरत बालकों के अधिकारों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। निराश्रित बच्चों के संबंध में प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित स्टॉफ को निर्देश दिया गया कि बच्चों को अपने परिवार या निकटस्थ रिश्तेदार के परीवार में स्थापित करवाया जा सके, इसके लिये बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से बच्चों के रिश्तेदारों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जावे तथा आवश्यक हो तो इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ का सहयोग भी लिया जावे। उपस्थित बाल अपचारियों से रूबरू होते हुए उनको अपराध से दूर रहने और समाज से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। शिशु गृह में कोई बच्चा वर्तमान में नहीं है।  दौराने विजिट सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह व शिशु गृह में बच्चों के रहने, खाने-पीने, आदि के आदि सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी गई। तीन बच्चे बुखार से व तीन बच्चे सर्दी-जुखाम से पीड़ित होना बच्चों ने बताया। उपस्थित केयर टेकर व मेल नर्स मोहित भाटी को बच्चों को समुचित उपचार दिलाने व कोरोना जांच कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: