विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 25 जनवरी

प्रभारी मंत्री श्री सारंग जी का दौरा कार्यक्रम


प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार 26 जनवरी की प्रातः 7.15 बजे भोपाल से विदिशा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 8.30 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आगमन, 8.45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रातः 8.48 बजे नीमताल चौक, गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रातः 8.51 बजे शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पण, इसके पश्चात् प्रातः 8.53 पर शहीद ज्योति स्तंभ से पुलिस लाइन हेतु रवाना होंगे। प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी 8.59 पर पुलिस लाइन पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगमन, प्रातः नौ बजे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत यहां आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात् प्रातः 10.30 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान कर प्रातः 10.35 बजे विदिशा नगर में ही सोनी धर्मशाला स्वर्णकार कॉलोनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सारंग पूर्वान्ह 11 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 


प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे


विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपेरखा इस प्रकार से है। 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गान, 9.30 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा प्रातः 10 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। 


रोशनी के निर्देश


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सायंकाल को जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा ततसंबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर पालन सुनिश्चित कराने हेतु ताकिद किया गया है।


शुष्क दिवस


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी बुधवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। ततसंबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी बुधवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।


गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन


गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा छाया प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में जिलों में हुई प्रगति और विकास कार्यों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।


उपस्थिति के निर्देश


26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे झंडावंदन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। 


शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष पहल 


vidisha news
सीएम हेल्पलाइन तथा पीएम किसान कल्याण योजना एवं सीएम कल्याण योजना के तहत दर्ज शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण कराये जाने हेतु जिले में विशेष पहल की गई है। नई पहल के तहत प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य लंबित आवेदनों के निराकरण के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। गौरतलब हो कि जिले में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना की शिकायतों में वृद्धि हो रही है इनके निराकरण हेतु नवीन नवाचार किया गया है जिसके तहत अब प्रति मंगलवार को प्रत्येक तहसील में केम्प आयोजित किए जाएंगे। यह सूचना हर स्तर तक पहुंचे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश उन्होंने दिए है। सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं व्यक्तिगत आवेदकों द्वारा उल्लेखित योजना के लाभ संबंधी शिकायते दर्ज कराई जा रही है जिनका परीक्षण कराने पर यह स्थिति स्पष्ट हुई है कि राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों को प्रक्रिया के संबंध में अपूर्ण जानकारी एवं भ्रम होना। दोनो योजनाओं में पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ना होने के कारण तथा कृषक को योजना की पूर्ण जानकारी सुगमता से उपलब्ध नही कराने के कारण उल्लेखित योजनाओं की शिकायतों में वृद्धि हो रही है। शिकायतो के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले विशेष केम्पों से आवेदकगण मौके पर लाभांवित हो रहे है जिले की दूरस्थ तहसील लटेरी में आज सम्पन्न हुए उपरोक्त शिविर में 85 प्रकरणों का निराकरण किया गया है जिसमें 22 सीएम हेल्पलाइन के आवेदन भी शामिल है गौरतलब हो कि जिले की सभी तहसीलो में आज सम्पन्न हुए विशेष शिविरों में 360 हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया है जो मुख्यतः सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से संबंधित थी।


269 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोविड 19 के 269 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है। विकासखण्डवार प्राप्त पॉजिटिव सेम्पलों की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 141, बासौदा में 37, सिरोंज में 29, नटेरन में 10, ग्यारसपुर में 12 और लटेरी में 17 तथा कुरवाई में 23 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। 


12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में वितरित किए इपिक कार्ड, मतदान करना सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी- श्री पालीवाल


vidisha news
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल सहित अन्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. योगेश भरसट, एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति अमृता गर्ग, तहसीलदार श्रीमति सरोज अग्निवंशी के द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री पालीवाल ने मंच से अपने उद्बोधन में समस्त नवीन मतदाता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वागत किया और कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पहले समस्त नवीन मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई। एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नवीन मतदाताओं में जागरूकता लाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए रंगोली भी बनाई गई थी। जिसके समक्ष नवीन मतदाताओं कि द्वारा सेल्फी भी खिंचवाई गई है।


सफलता की कहानी : उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ को किया सम्मानित, मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य के वितरित किया प्रशस्ति पत्र


vidisha news
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. योगेश भरसट, एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति अमृता गर्ग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु बीएलओ श्री मनीष कुमार सेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। श्री सेन ने मतदाताओं मे जागरूकता लाने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि बीएलओ श्री मनीष कुमार सेन अस्थि बाधित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 190 ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वह स्थाईकर्मी के रूप में नगरपालिका में कार्यरत हैं। 


सफलता की कहानी : इपिक कार्ड बन जाने से कुमारी दिशा अब कर सकेंगी अपने मत का प्रयोग


vidisha news
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) का वितरण किया गया है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद मंगलवार को मतदाता दिवस कार्यक्रम में कुमारी दिशा सक्सेना को परिचय पत्र मिल जाने से अब वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगी। विदिशा जिले के कायस्थपुरा में निवासरत कुमारी दिशा सक्सेना का कहना है कि रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और वह निर्वाचन के दौरान अपने मत का प्रयोग कर सकेंगी।


सफलता की कहानी : इपिक कार्ड मिलने पर युवाओं ने भी जताई खुशी


12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किया है। लाभान्वित युवा प्रीतेश करतारिया, यश भावसार, दीपक अहिरवार, भद्रेश किरार ने इपिक कार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बन जाने के बाद अब वह निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 


जिले में कुल 10 लाख 40 हजार 131 मतदाता


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 40 हजार 131 है। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 49 हजार 351, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 90 हजार 756 एवं जिले में अन्य मतदाताओं की संख्या 24 है। इसके अलावा पुनरीक्षण 2022 के उपरान्त जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 30 हजार 201 है। एवं घटाए गए मतदाताओं की कुल संख्या 12 हजार 133 है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 594, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख छह हजार 722 है एवं विदिशा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 21 हजार 327 है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 179, महिला मतदाताओं की संख्या 97 हजार 239 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 5 हजार 422 है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 325, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 563 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 18 हजार 888 है। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 142, महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 585 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार 733 है। इसके अलावा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 111, महिला मतदाताओं की संख्या 87 हजार 647 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 761 है।


जोड़े गए मतदाताओं की संख्या-

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में जोड़े गए मतदाताओं की सख्यानुसार विदिशा विधानसभा अन्तर्गत 7 हजार 408 मतदाता, बासौदा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 6 हजार 925 मतदाता, कुरवाई विधानसभा अन्तर्गत 5 हजार 783 मतदाता, सिरोंज विधानसभा अन्तर्गत 5 हजार 158 मतदाता के अलावा शमशाबाद विधानसभा अन्तर्गत 4 हजार 927 मतदाता जोड़े गए हैं। इस प्रकार विदिशा जिले में कुल 30 हजार 201 मतदाता जोड़े गए हैं।


कुल मतदान केन्द्र-

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत विदिशा विधानसभा में 274, बासौदा विधानसभा में 256, कुरवाई विधानसभा में 291, सिरोंज विधानसभा में 249 एवं शमशाबाद विधानसभा में 252 मतदान केन्द्र हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं: