बिहार : प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डा0 श्रीकृष्ण सिंहा की 61वीं पुण्यतिथि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बिहार : प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डा0 श्रीकृष्ण सिंहा की 61वीं पुण्यतिथि

sri-krishna-singh-anniversiry
पटना, 31 जनवरी। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डा0 श्रीकृष्ण सिंहा की 61वीं पुण्यतिथि एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री विद्याकर कवि की 36 वीं पुण्यतिथि आज पूर्वाह्न बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह एम0एल0सी0 ने कहा कि डा0 श्रीकृष्ण सिंहा बहुआयामी व्यक्तित्व के प्रतिभाशाली राजनेता थे। बिहार एवं झारखण्ड के सभी बड़े कल-कारखाने, बोकारो स्टील प्लान्ट, हेवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन रांची, पतरातू एवं बरौनी बिजली कारखाना, बरौनी तेल शोधक कारखाना, मोकामा में राजेन्द्र सेतु एवं विकास के अन्य बड़े कार्य डा0 श्रीकृष्ण सिंहा के कार्यकाल में हुए। उन्होंने कहा कि जमींदारी प्रथा का उन्मूलन बिहार में श्री बाबू के कार्यकाल में हुआ। आज कृतज्ञ राज्य बिहार के विकास में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को शत-शत नमन करता है। स्व0 विद्याकर कवि के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डा0 समीर कुमार सिंह ने कहा कि विद्याकर कवि एक उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं संवेदनशील नेता थे। उनके कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस में लगातार कार्यक्रम चलते रहते थे। वे कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं का बड़ा सम्मान करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं: