मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में गायत्री क्रिकेट क्लब ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 72 रनों से हराकर जीत दर्ज की। आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में गायत्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 127 रनों का विशाल योग खड़ा किया जिसमें आकाश स्वामी ने 5 शानदार छक्के और 10 चौके की मदद से 100 रनों की उपयोगी पारी खेली उसके अलावा अभिषेक ने 23 और अल्तमस में 16 रन बनाएं। गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अंगद ने तीन प्रशांत ने दो गुलशन ने दो और नीतीश ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 29 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिट्ठू ने शानदार 64 रन बनाए वहीं आर्यन ने 23 शिवम ने 11 एवं अभिषेक ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया । गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से कृष्ण बिहारी ने चार नितेश ने तीन आतिश ने दो एवं अभिषेक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ द मैच गायत्री क्रिकेट क्लब के आकाश को दिया गया। आज केअंपायर क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त विकास कुमार थे। स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव एवं ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में रोशन मौजूद थे।
कल का मैच : भारती जूनियर बनाम फ्रेंड्स इलेवन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें