मधुबनी : पंचायत प्रतिनिधियों को हक अधिकार दिलाऊंगा : मेराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

मधुबनी : पंचायत प्रतिनिधियों को हक अधिकार दिलाऊंगा : मेराज

rjd-madhubani-meeting-for-mlc-election
मधुबनी (रजनीश के झा) महागठबंधन जिला इकाई मधुबनी का एक दिवसीय बैठक राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के अध्यक्षता एवं संचालन में मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के सभागर में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी से विधान परिषद उम्मीदवार मो. मेराज आलम को विजय बनाने एवं चुनाव से सम्बंधित तैयारी ,राजद के सदस्यता अभियान सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार मो. मेराज आलम को विजय बनाने के लिए पार्टी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता लग जाये। महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार मो. मेराज आलम ने कहा की  में चुनाव जीतकर विधान परिषद में जाता हूँ तो नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके हक अधिकार दिलवाने का प्रयास करूंगा। जबतक पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक ,अधिकार और सम्मान नही मिलेगा तबतक ग्राम स्वराज का सपना अधूरा ही रहेगा  बड़ी मशक्कत करने के बाद अपने क्षेत्र से संघर्ष करने के बाद चुनाव जीतकर आते हैं, अभी वर्तमान भत्ता को बढ़ाने का संघर्ष करूँगा। मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि महागठबंधन के तरफ पार्टी उम्मीदवार मो मेराज आलम को विजय बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक सक्रिय हो कर पार्टी उम्मीदवार को जिताने का काम करे। जो पार्टी विरोधी गतिविधि में पाए जाएंगे उनपर प्रदेश नजर बनाए हुए है। इस मौके पर पूर्व विधायक  डॉ. फैयाज अहमद, सीताराम यादव, उमाकांत यादव, रामाशीष यादव, रामावतार पासवान,भाकपा माले जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण,राजद प्रदेश सचिव रामबहादुर यादव,राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार प्रदीप प्रभाकर, यादव,प्रधानमहासचिव फुलहसन अंसारी, किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष प्रो. देवनारायण यादव, धनवीर यादव,अरुण कुमार, सिंह,विजय कुमार राय,छात्र नेता संतोष यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,महिला जिला अध्यक्ष विणा देवी, जहाँगीर अली,रामबिलास साहु, शिक्षक नेता अरुण कुमार चौधरी, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र कुमार चौरसिया,संजय कुमार यादव,अजीतनाथ यादव , उमेश राम,जयजय राम यादव,रामानंद बनैता,गुलाबकांत यादव,रामदुलार यादव, अनिल यादव,धर्मेंद्र कुमार यादव, चन्द्रशेखर झा सुमन,संजीव कुमार यादव, हरेराम राय, वीरेंद्र प्रसाद,यादव,शिवसंकर यादव,कामेश्वर यादव,ओम प्रकश यादव,झमेली राम ,अमित यादव,कुंदन यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं: