मधुबनी : भाकपा की पार्टी सदस्यता एवं नई भर्ती 2022 का समीक्षात्मक रिपोर्ट पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

मधुबनी : भाकपा की पार्टी सदस्यता एवं नई भर्ती 2022 का समीक्षात्मक रिपोर्ट पेश

cpi-membership-meeting-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा) 23 फरवरी सीपीआई मधुबनी जिला कार्यकारिणी की बैठक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन मधुबनी में हुई । बैठक में पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा द्वारा जिले के सभी प्रखंडों मे पार्टी सदस्यता एवं नई भर्ती  2022 का समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि 5 मार्च 2022 तक जिला केंद्र में सदस्यता रजिस्टर जमा करना है । जिले में 15000 सदस्यता नवीकरण -नई भर्ती का लक्ष्य रखा गया है । मधुबनी नगर निगम पर पार्टी शहर परिषद द्वारा किये गए आंदोलन की सराहना करते हुए जिला मंत्री ने कहा जिले के सभी प्रखंडों पर जनसमस्याओं को लेकर 15 मार्च तक जुझारू आंदोलन करने का आह्वान पार्टी के सभी नेतृत्व से किया गया है । सीपीआई हमेशा से ही गरीबों के आम सवालों को लेकर आंदोलन करती है । कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ सीपीआई चरणबद्ध आंदोलन करेगी । पार्टी का सांगठनिक सम्मेलन शाखा , अंचल एवं जिला  सभी स्तर पर करना है । 10 मार्च 2022 को छात्र-नौजवानों के बिहार विधान सभा घेराव में जिले से 100 से अधिक छात्रों एवम नौजवानों को पटना जाने का फैसला लिया गया   पार्टी का लाल सेना जनसेवा दल का प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर लखीसराय में आयोजित है उसमें एक टुकड़ी यानी 14 साथियों को भेजा जाएगा ।   बैठक में पार्टी जनसंगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता एवं सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । पार्टी अखबार जनशक्ति को सम्पूर्ण जिला में वितरित करने का निर्णय लिया गया ।  विद्वान लेखक , उपन्यासकार एवं कवि जगदीश प्रसाद मंडल को उनके द्वारा लिखित मैथिली उपन्यास " पंगु " के लिए साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा सम्मान देने के फैसला पर खुशी जाहिर किया गया एवं जगदीश प्रसाद मंडल जी के सम्मान में एक जिला स्तरीय समारोह करने का फैसला किया गया । ट्रेड यूनियन एवं पार्टी के मजबूत नेता दिनेश मिश्र , पार्टी के मार्गदर्शक अवकास प्राप्त प्राध्यापक श्यामा नंद लाल दास एवं रामबहादुर यादव के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया । बैठक में बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ,, राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद , राकेश कुमार पांडेय  , रामनारायण यादव , लक्ष्मण चौधरी , मनोज मिश्रा , सहित  अशेश्वर यादव , जामुन पासवान, मोतीलाल शर्मा , रामनारायण बनरैत , बालकृष्ण मंडल , हृद्यकान्त झा एवं अन्य कई लोग भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: