बजट में प्रकाशन जगत को नजरअंदाज कर दिया गया : अशोक महेश्वरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बजट में प्रकाशन जगत को नजरअंदाज कर दिया गया : अशोक महेश्वरी

ignorance-budget-for-publication
बजट 2022 पर अपने विचार रखते हुए राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी  ने कहा, हमें बहुत उम्मीद थी कि इस बजट में पुस्तक प्रकाशन जगत के लिए भी कुछ रियायत होगी,  मगर पिछले बजट की तरह इस बजट में भी प्रकाशन जगत को  नजरअंदाज कर दिया गया।उन्होंने कहा, अन्य क्षेत्रों की तरह प्रकाशन जगत भी कोरोना काल में गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। पुस्तकों के प्रकाशन में इस्तेमाल किये जाने वाले हल्के कागज़ की कीमत में 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है। पुस्तकों के मुद्रण और बाईंडिंग से जुड़ी आवश्यक सामग्री की कीमतों में भी 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है. यह सब बढ़ोतरी कोरोना काल में ही हुई है।  इन मुश्किलों के बावजूद प्रकाशन जगत ने महामारी के दौरान लोगों को किताबों से जोड़े रख कर उन्हें अकेलेपन और मानसिक तनाव से दूर रखने में एक समर्पित कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई। यह अब भी पूरी क्षमता से अपनी भूमिका निभा रहा है। लेकिन इसको रियायत और सहयोग की तत्काल जरूरत है। सरकार से हमारा अनुरोध है कि वह प्रकाशन जगत के लिए भी बजट में रियायत का प्रावधान करे। पुस्तक प्रकाशन शिक्षा और ज्ञान से जुड़ा व्यवसाय है, जिसको मजबूत बनाए बिना देश और समाज की उन्नति नहीं हो सकती। इसलिए हमारा अनुरोध है कि सरकार  प्रकाशन जगत की मुश्किलों तरफ अविलंब ध्यान दे।

कोई टिप्पणी नहीं: