झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 फ़रवरी

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला कार्यकारणी की घोषणा कार्यकर्ताओ ने दी बधाई। 


झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णुदत्त  जी शर्मा के निर्देशानुसार और भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कैलाशजी जाटव की सहमति से एंव भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक की अनुसन्सा पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव ने जिलापदाधिकारीयो की घोषणा की गई।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि गुरुवार को  झाबुआ भाजपा कार्यलय पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जीतू बिजुरिया,अनुसुचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रेमसिंह बसोड़ की उपस्थिति में मोर्चा के जिले के सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। वही सप्ताह के रूप में संत शिरोमणि रवि दास महाराज की जयंती महोत्सव को धूमधाम से प्रत्येक मण्डलो में मनाने को लेकर प्रधम जिलाकार्यकार्णी की बैठक आयोजित की गई। मोर्चा के सभी बने नवीन जिलाउपाध्यक्ष कन्हैयालाल लाखेरी,प्रदीप सिसोदिया, रामकिशन मेहसन,जगदीश नानोलिया, नानूराम परमार,सन्तोष परमार,जिला महामंत्री दशरथ सिंह कट्ठा, जगदीश बारेचा, जिलामंत्री नंदलाल रेड्डी,विनोद (पिंटू)बसोड़, मनीष डामोर,मनीष वाघेला,कोषाध्यक्ष महेश सिसोदिया,कार्यालय मंत्री नरेन्द्र राठौर,मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र राठौड़,सोशल मीडिया मुकेश सिसोदिया सहित सभी जिले के पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबोर,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री गौरव खण्डेलवाल महामंत्री कृष्णपाल गंगाखेड़ी, महामंत्री सोमसिंह सौलंकी, जिलाउपाध्यक्ष राजमल पडियार, जिलाउपाध्यक्ष भानु भूरिया, जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमसिंह बसोड़,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता, मण्डल महामंत्री रुपसिंह भूरिया, प्रताप बारिया,वलु भूरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस अवसर पर पत्रकार साथियो ने भी बधाई दी है।


9 दिनों में 270 बूथों के साथ 15 हजार सदस्यों को कांग्रेस से जोड़ा गया ।

  • बुथों पर भ्रमण तथा सदस्यता अभियान में गतिशिलता घर चलो घर-घर चलो में ग्रामीणजनों की सहभागीता उभर कर सामने आई ।

jhabua news
झाबुआ 10 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस द्वारा घर चलो घर-घर चलो का अभियान 1 फरवरी से क्रियान्वीत करने का आव्हान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी किया गया था, उसी क्रम में झाबुआ जिले के थांदला, पेटलावद तथा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉक स्तरों पर इस योजना को मुर्त रूप दिया गया । थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने ब्लॉक के अध्यक्षों, युवक कांग्रेस तथा विभिन्न मोर्चे के पदाधिकारीयों व महिलाओं को संगठित कर मेघनगर व थांदला से 130 बूथों पर पहुंचने के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया । प्लासडोर, बालवासा, हरीनगर, ढारणी, थेथम, खांदन, दोलतपुरा, काकनवानी तथा मेघनगर के रामपुरा, बावडी, तोरणीया, ढेबर, आमलीयामाल, अगासीया, रामपुरा, सातसेरा, आदि गांव और बूथों पर पहुंच कर कांग्रेस की नीति रीतियों से अवगत कराया, तो दूसरी ओर उनकी समस्याओं को भी सील-सीले वार सुना गया। इस दौरान थांदल तथा मेघनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सर्व श्री गेन्दाल डामोर, यामिन शेख भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कांग्रेस की सदस्यता अभियान को मुर्त रूप देकर 5 हजार नवीन सदस्य बनाये गए। इसी प्रकार पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक वालसिंह मेड़ा ने अपने विधासभा क्षेत्र के ब्लॉक पेटलावद, सारंगी, झकनावदा, रामा व पारा क्षेत्र के गांवों में इस अभियान की शुरूआत करते हुए 70 बुथों पर जनसंपर्क किया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सर्व श्री सुरेश मुत्था, अग्निनारायण, अजय बोहरा, फतेसिंह भाबोर, केमता डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में 5 हजार नवीन कांग्रेस के सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई । भ्रमण के दौरान आई समस्या के निराकरण में सार्थक पहल की । वहीं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केद्रिंय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी आंखों का ऑपरेशन चलते अपनी विधानसभा क्षेत्र के बुथों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सर्व श्री काना गुण्डिया, कैलाश डामोर, नेहालचन्द पडियार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र (बबलू) कटारा, आशिष भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर की उपस्थिति में अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 15 पेयजल टेंकर कल्याणपुरा, रानापुर एवं झाबुआ में प्रदाय किये गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपदा को देखते हुए संबधित अधिकारीयों को इस दिशा में कृत कारवाई करने के निर्देश दिये। झाबुआ, रानापुर तथा पिटोल, कुन्दनपुर ब्लॉकों में 70 बूथों पर घर चलो घर- घर चलो अभियान को मुर्त रूप दिया गया, तथा 5 हजार सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता से जोड़ा गया। इस प्रकार जिले में 9 दिन के भितर ही घर चलो घर-घर चलो के अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों के साथ संबधित क्षेत्र के सरपंच तडवी, व पटेल तथा विभिन्न सहकारी संस्थाओं के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए क्षेत्र की समस्याओं को व भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे भेद-भाव पूर्ण नीतिओं को खुलकर  बताया गया । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव द्वारा दी गई ।


घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत विधायक ने कांग्रेस की योजनाएं रखी जनता के  सामने ।


मेघनगर  । मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री एवं  मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के  अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार अनुसार घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत गुरुवार को थांदला विधानसभा 194 के विकासखंड मेघनगर की ग्राम पंचायत अमिया माल में घर चलो घर घर चलो अभियान मे विधायक  वीरसिंह भुरिया  द्वारा  ग्रामीणों को  इस अभियान की जानकारी देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाया और कहा कि गरीबों की पार्टी कांग्रेश पार्टी है वर्तमान में जो योजना चल रही है वह कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरुआत की गई है। साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की कांग्रेस की सरकार ने जो कार्य हुआ है । वहां कार्य जनता को घर घर जाकर बताएं एवं भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के काले कारनामे जनता को बताएं । इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यामीन शेख कांग्रेस कार्यकर्ता पारसिंह भाई डिंडोर , पांगू भाई, रमेश भाई खराड़ी, चौन सिंह भाई डामोर सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता गण व ग्रामीण जन उपस्थित थे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।


वृद्धजन प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री व्यास का किया गया सम्मान

  • अंागन द्वार और वातायन, फुलो की क्यारी, तुलसी पावन, सबको याद तुम्हारी आती, इन्हे प्यार जतला जाना - श्री अरवीन्द व्यास

झाबुआ । वृद्धजन हमारे समाज की थाती होते है, उनके लम्बे अनुभव एवं मार्गदर्शन से समाज में समरसता पैदा होती है तथा युवा पीढी को भविष्य में आने वाली परेशानियों, बाधाओ को सामना करने में तथा व्याप्त समस्याओं के निवरण में मार्ग प्रशस्त होता है। उक्त विचार बुधवार को जिला पेंशनर्स कार्यालय में पूर्व प्राचार्य अरवीन्द व्यास के 79 वें जन्म दिन के अवसर पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने उपस्थित पेंशनरों एवं वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री राठौर ने अरवीन्द व्यास के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज से सीधे जुड कर श्री व्यास ने साहित्य, ललीत कला, संगीत के साथ ही समाजसेवा क्षेत्र में जो उल्लेखनीय योगदान दिया उसके लिये वे बधाई के पात्र है- उनका मार्गदर्शन हर किसी को सहज ही मिलना उनकी नेसर्गिक विशेषता है। इस अवसर पर 79 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में श्री अरवीन्द व्यास ने अपने जीवन वृत का शब्द चित्र प्रस्तुत करते हुए कविता के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा ’’ मित मेरे फुर्सत मिले तो मेरे घर आना, अंागन द्वार और वातायन, फुलो की क्यारी, तुलसी पावन, सबको याद तुम्हारी आती, इन्हे प्यार जतला जाना ’’ के माध्यम से  अपनी भावना को प्रस्तुत किया । श्री व्यास ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के भी संस्मरण सुनाए ताकि अन्य भी इसका अनुसरण कर सकें । श्री व्यास का पेंशनरों की ओर से सम्मान किया गया तथा उनके जीवन को अनुकरणीय बताते हुए समाज मे एक स्थान बनाने का आग्रह किया ।  सुभाष दुबे ने अपने उदबोधन में उन्हे मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व निरूपित किया तो पीडी रायपुरिया ने ’’मुस्कराते रहो तुम हजारो साल,’’ कविता सुनाई । एजाज धारवी ने ’आपको जन्म दिन मुबारक हो, ये मौका भी सलामत हो सुनाया । गोपालसिंह चौहान ने भजन के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की,भागीरथ सातेगिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज में बुजुर्गो की अहम भूमिका पर विचार व्यक्त किये । भेरूसिंह तरंग ने ’जीवन ज्योति निरालही जलती रहे’’ सुनाया वही भेरूसिंह सोंलकी ने भी बुजुर्गो के आशीर्वाद का महत्व बताया । बुजुर्ग प्रतिभा सम्मान जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर,प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी,अरवीन्दव्यास,पीडी रायपुरिया,एजाजनाजी धारवी, भेरूसिंह चौहान, गोपालसिंह चौहान, बहादुरसिंह चौहान, सुभाषचन्द्र दुबे, जनार्दन शुक्ला, भेरूसिंह सोलंकी,शशिकांत त्रिवेदी, सज्जनसिंह चौहान, भागीरथ सतोगिया, श्याम संदुर कसेरा, भारतसिंह तोमर,आनन्दीलाल भानुपरिया, रूपसिंह खपेड आदि उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन श्री रायपुरिया ने किया तथा आभार रूपसिंह खपेड ने व्यक्त किया ।


डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति साहित्यायन‘ का विमोचन हुआ


झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति ‘साहित्यायन‘ का विमोचन आज दोपहर तीन बजे उषा राज साहित्य अकादमी के बैनर तले हुआ। मां सरस्वती सदन में हुए इस विमोचन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश के कई सम्मानों से सम्मानित रंगकर्मी अनेक धारावाहिक के प्रमुख कलाकार श्री भरत व्यास और अतिथि श्री रतलाम के चर्चित कवि लेखक श्री नरेंद्र पंडिया ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की । उसके बाद डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति ‘साहित्यायन‘ का विमोचन अतिथि द्वारा किया गया । इस ताजा कृति में डॉ रामशंकर चंचल की साहित्य रचनाएं हैं जो अभी तक की प्रत्रिकाओ में प्रकाशित हुई है , विमोचन करते मुख्य अथिति श्री भरत व्यास ने कहा कि डॉ रामशंकर चंचल की यह कृति बेहद खूबसूरत सुखद अहसास कराती , यह कृति उनके अमूल्य साहित्य योगदान को दर्शाती हैं जो चौकाने वाला है। इसी अवसर पर अतिथि श्री नरेंद्र पंडिया ने कहा कि आज डॉ रामशंकर चंचल एक ऐसे अद्भुत क्षमता के साहित्य साधक है जो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं। मेरा सौभाग्य है कि आदरणीय डॉ चंचल की ताजा कृति का विमोचन मेरे हाथों से हुआ मैं उन्हें बधाई और शुभ कामनाएं देते हुए आगे भी और कृतियों से हिन्दी साहित्य को समृद्ध कर देश को अमूल्य निधि हिन्दी की भेट करे आदरणीय यह कामना करता हूं। इस गौरवमय अवसर पर उपस्थित सभी ने डॉ चंचल को बधाई दी। इस सादगी पूर्ण हुए आयोजन का सफल संचालन किया भावेश त्रिवेदी ने। आभार व्यक्त किया श्री संकेत नागर ने किया ।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोलेटेक्नीक कॉलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया


झाबुआ। स्थानीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री जे.एस.बघेल, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड एवं सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डी.के. शुक्ला के द्वारा पोलेटेक्नीक कॉलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी निरीक्षण एवं आंतरिक निरीक्षण (वेयर हाउस का ताला खोल कर वेयर हाउस) का निरीक्षण दिनांक 10 फरवरी 2022 को किया गया। इस दौरान स्थानीय निर्वाचन के अधीक्षक श्रीमती जीवनबाला जैन एवं श्री वर्मा जिला कोषालय से उपस्थित थे।


अलसुबह खनिज व राजस्व विभाग की कार्यवाही में रेत के 3 वाहन जब्त


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनि अधिकारी श्री धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व सहायक खनि अधिकारी श्री राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा जिले की झाबुआ, राणापुर और रामा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई। जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच दौरान खनिज रेत से भरे डम्पर डच्13भ् 1041 एवं अन्य बिना नंबर के दो ट्रैक्टरों की जांच कर खनिज रेत की रॉयल्टी चाही गई। वैध अभिवाहन पारपत्र के न पाए जाने पर उक्त तीनों वाहन को जब्त कर आगामी आदेश पर्यन्त चौकी प्रभारी पारा की अभिरक्षा में रखवाया गया है। जब्तशुदा वाहनो पर मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। अलसुबह चली इस कार्यवाही में माइनिंग इंस्पेक्टर श्री शंकर कनेश एवं तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर व खनिज अमला सम्मिलित रहा।


आगामी 14 फरवरी 2022 को झाबुआ जिलें में मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार बच्चों तथा युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 14 फरवरी 2022 को झाबुआ जिलें में मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप मनाया जाएगा। जिले की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जावे। घर परिवार, गांव तथा शहरों तथा मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे वृहद स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की गई है


ग्राम गौरव दिवस का आयोजन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी


झाबुआ। प्रमुख सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास भोपाल के पत्र क्रमांक पंरा/पंचा./ग्राम गौरव दिवस/22/1576 भोपाल दिनांक 6/02/2022 के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार प्राचीनकाल से ही ग्राम संगठित शक्ति का एक केंद्र बिन्दु रहा है। प्रेम, सद्ाव, समरसता और सहकार ग्रामीण जीवन के मूलतत्व है। अपने खूबसुरत इतिहास, परंपराओं के कारण प्रत्येक गंाव की एव विशिष्ट पहचान होती है। अपनी संस्कृति, धरोहर और विशिष्टताओं के प्रति गौरव की भावना को जागृत करने  के उद्देश्य से शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामों की समृद्धि और उसके अभ्युदय का यह एक अभिनव उपक्रम है। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु निर्देश जारी किये गए है जिसमें सर्वप्रथम प्रत्येक जिले से दो एवं प्रति जनपद से तीन मास्टर टेªनर का चिन्हांकन किया जाए। इन्हें राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाकर कार्यक्रम की मूल अवधारणा को सही तरीके से पहंुचाया जायेगा। तैयार मास्टर टेªनर द्वारा क्लस्टर स्पर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें पंचायतों के प्रशासकीय समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य लोग शामिल हो सकते है। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात चरणबद्ध रूप से सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले के बडे एवं महत्वपूर्ण गांवों में इन ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। तत्पश्चात अन्य सभी ग्रामों  में इन ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इन ग्राम सभाओं के पर्यवेक्षण हेतु जिले से नोडल अधिकारी नामांकित किए जावेगे । विशेष रूप से प्रथम चरण के ग्रामों में जिले के वरिष्ठ अधिकारी नामांकित किए जाएगे। सभी ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित करने का कार्यक्रम जिले स्तर से तैयार किया जाए। जिसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए व 14 अपै्रल 2022 तक सभी ग्रामों में इन ग्राम सभाओं को संपन्न कर ग्राम गौरव दिवस नियत कर लिया जाए। ग्राम सभा द्वारा कोई एक निश्चित दिवस को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मान्य किया जावेगा। ग्राम सभा सर्वसम्मति से गांव के किसी ऐतिहासिक दिवस को गांव के किसी महापुरूष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध पुरूष/महिला के जन्म दिवस को अथवा ग्राम की परंपरा में स्थापित किसी खास दिवस को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मान्य किया जा सकता है। ग्राम गौरव दिवस मनाने का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम की एक सकारात्मक एक विशिष्ट पहचान स्थापित करना। ग्राम के समुदाय में समन्वय एवं सकारात्मक भाव पैदा करते हुए ग्राम के विकास और कल्याण हेतु सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना। ग्राम के विकास और कल्याण के लिए सर्व भागीदारी से दूरगामी विकास एवं कल्याण की रणनीति तैयार करना। ग्रामों में पारम्परिक सृजनात्मक कला के पारस्परिक ज्ञान आदि का अभिलेखीकरण करना तथा उसमें विकास और बढ़ोतरी करना। ग्राम में बाहर ग्राम की जिले, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर एक विशिष्अ पहचान स्थापित करना। ग्राम से संबंधित विभूतियां जो पूर्व में हुई हैं तथा वर्तमान में ग्राम से संबंधित सफल एवं अनुकरणीय व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करना व ग्राम से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो ग्राम से बाहर रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सफल व अनुकरणीय हैं उनको गांव के विकास एवं कल्याण से जोडना। उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं ग्राम की सकारात्मक एवं विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सहयोग लेना। विभिन्न ग्रामों में बांधत्व, विकास कल्याण एवं मानवीय मूल्यों के मापदण्डों पर आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना। ग्राम के पारंपरिक खेल, नृत्य, गायन, भोजन, कृषि यंत्र एवं वाद्य यंत्रों आदि को चिन्हित करना व उनके प्रयोग एवं उपयोगिता को सामयिक बनाना तथा बढावा देना है।


स्थानाभाव के कारण अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था-


झाबुआ। सत्र 2021-22 की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित निम्नलिखित स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर - हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास उपरोक्त के नियमित/स्वाध्यायी/एटीकेटी एवं समस्त एम.ए.स्वाध्यायी की परीक्षाऐं शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में सम्पन्न होगी । शेष निम्नलिखित विषय-अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एम.एस.डब्ल्यू., एम.एस.सी. (तीनों विषय) प्रथम सेमेस्टर नियमित एवं नियमित एटीकेटी विद्यार्थियों की परीक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ मे आयोजित होगी ।


जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद/थांदला में  12 मार्च-2022 को वर्ष की प्रथम नेशनल का आयोजन किया जाएगा


झाबुआ। जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद/थांदला में दिनांक 12 मार्च-2022 को वर्ष की प्रथम नेशनल का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई। लोक अदालत को सफल बनाने तथा उसका लाभ पक्षकारों को पहंुचाने के उद्देशय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी ने दिनांक 10.02.2022 को अपने विश्राम कक्ष में समस्त न्यायाधीशगणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिनांक 12 मार्च-2022 को होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई। माननीय महोदय द्वारा उपस्थित समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभी से न्यायालय में लंबित मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता है ताकि लोक अदालत में अधिक-से-अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। समस्त मामलों में न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजा जाये तथा संबंधित थानों से नोटिसों को तामिल कराने हेतु निर्देशित किया जाये। उक्त बैठक में विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर एवं श्री रवि तंवर उपस्थित रहें।


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में कुष्ठ प्रशिक्षण


jhabua news
झाबुआ,। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में प्राचार्य एवं स्टॉफ तथा अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिती में डॉ. एन.के.पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुष्ठ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कुष्ठ रोग के लक्ष्य जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में सून्न दाग-धब्बा जिस पर पसीना नहीं आता हो दाग के उपर के हिस्से में बालों का झडना, खुजली नहीं आना तथा ठंडा गरम का अनुभव नहीं होना जैसे लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इसके पश्चात प्रांरभिक स्थिति में रोगी का सत्यापन होकर उपचार की सीमा में लाने पर जोद दिया गया। कुष्ठ रोग एम.डी.टी. से पूर्णतः से पूर्णतः ठीक हो जाता है। इस रोग में हाथ पैर में आई विकृति को ठीक करने के लिए संत जोसफ हास्पिटल सनावद जिला खरगोन में निःशुल्क आपरेशन किया जाता है। अंत में स्थानीय कुष्ठ कार्यकर्ता श्री एम.के.श्रीवास्तव रानापुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में कुष्ठ प्रशिक्षण


झाबुआ। ग्राम डुंगरालालू में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में प्राचार्य एवं स्टॉफ तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की उपस्थिती में डॉ.एन.के.पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुष्ठ प्रशिषण दिया गया। प्रशिक्षण कुष्ठ रोग के लक्ष्य जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से में सून्न दाग-धब्बा जिस पर पसीना नहीं आता हो, दाग के उपर के हिस्से में बालों का झडना, खुजली नहीं आना तथा ठंडा गरम का अनुभव नहीं होना जैसे लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इसके पश्चात प्रांरभिक स्थिति में रोगी का सत्यापन होकर उपचार की सीमा में लाने पर जोद दिया गया। कुष्ठ रोग एम.डी.टी. से पूर्णतः से पूर्णतः ठीक हो जाता है। इस रोग में हाथ पैर में आई विकृति को ठीक करने के लिए संत जोसफ हास्पिटल सनावद जिला खरगोन में निःशुल्क आपरेशन किया जाता है। अंत में स्थानीय कुष्ठ कार्यकर्ता श्री सी.के.पाण्डे तथा श्री संदीप खरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


16 फरवरी  2022 को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन


झाबुआ। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार दिनंाक 16 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस हेतु ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आयोजन में संत रविदास जी के प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण पश्चात माननीय अनुयायी संतो का स्वागत किया जावेगा। अतः संत रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखने व सुनने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।


माननीय मुख्‍यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 को बै‍तूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्‍तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की सिंगल क्लिक के माध्‍यम से दावा राशि का वितरण कार्यक्रम


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा बैतुल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनंाक 12 फरवरी 2022 को नियत है। उक्त कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट प्रदेश के समस्त जिलों में विभिन्न माध्यमों से व्यापाक प्रचार-प्रसार कर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित जिलों के कृषकों से सीधा संवाद भी किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्तर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण झाबुआ में दिनंाक 12 फरवरी 2022 को कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सीधा कार्यक्रम स्थल से जोडा जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम में कोवीड-19 की गॉईड लाईन का पूर्णतः ध्यान रखा जावें तथा कार्यक्रम प्रसारण स्थल पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए हेंड सेनीटाईजर एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जावें। ऐसे व्यक्ति जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें कार्यक्रम स्थल पर मास्क उपलब्ध कराया जाए। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिले के संबंधित अधिकारियों को दायित्व निर्धारण कर कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजन हेतु सामान्य निर्देश कार्यक्रम पूर्व कृषकों का अधिक से अधिक सेल्फ रजिस्टेªशन करवाना। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल तथा समस्त ग्राम पंचायतों में बैंक शाखाओं में लाईव टेलीकास्ट हेतु प्रोजेक्टर, टी.वी. इंटरनेट इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से की जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम के प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: