बिहार : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कल 7 जन जागरूकता रथों को करेंगे रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

बिहार : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कल 7 जन जागरूकता रथों को करेंगे रवाना

कोविड19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र की अन्य फ्लैगशीप योजनाओं का होगा वृहद प्रचार-प्रसार

सांस्कृतिक दल गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक

mangal-pandey-will-depart-awareness-vehicle
पटना, 20 फरवरी,  कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशीप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कल 21 फरवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), पटना द्वारा 7 जन जागरूकता रथों को राज्य के 19 जिलों में 20 दिनों के लिए रवाना किया जाएगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपने आवास 4 टेलर रोड से 11 बजे पूर्वाह्न में जन जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मौके पर पीआईबी एवं आरओबी, पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय, निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, आरओबी, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार एवं कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा सहित मंत्रालय के पटना स्थित विभिन्न मीडिया ईकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जन जागरूकता रथों को मुख्य रूप से बिहार के अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, सीमावर्ती, आकांक्षी जिलों तथा जहां कम टीकाकरण हुए हैं, में चलाया जाएगा। इन रथों के माध्यम से लोगों को टीके के दोनों डोज लेने तथा अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के द्वारा भी जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक दल नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, मैजिक शो के माध्यम से कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। जिन 19 जिलों में जागरूकता रथ और सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम होने हैं उनमें सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, अररिया, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, गया, नवादा, औरंगाबाद, पटना, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: