राजस्थान के बजट में कोई नया कर नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

राजस्थान के बजट में कोई नया कर नहीं

no-new-tax-in-rajasthan-budget
जयपुर, 23 फरवरी, राजस्थान के आगामी वित्त वर्ष 2022 23 के बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है, जबकि विभिन्न मदों में 1500 करोड़ रुपये की राहत दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट (आय-व्यय अनुमान वर्ष 2022-23) पेश करते हुए यह घोषणा की। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य के पर्यटन व आतिथ्य, रियल एस्टेट, किसान, उद्यमी, व्यापारी व आमजन के साथ सरकार के राजस्व पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष कोई नया कर नहीं लगाया गया जबकि लगभग 900 करोड़ रुपये की राहत दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2021 के बाद पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में क्रमश: छह और सात रुपये प्रति लीटर की कमी की गई जिससे राज्य के राजस्व पर 6000 करोड़ रुपये का सालाना अतिरिक्त भार पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: