पटना : नगर निगम का चुनाव संभवत:अप्रैल-मई माह के बीच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

पटना : नगर निगम का चुनाव संभवत:अप्रैल-मई माह के बीच

patna-corporation-election-on-april
पटना. वर्तमान वार्ड पार्षद और भावी वार्ड पार्षदों के बीच में पोस्टर व बैनर लगाने के साथ वोटरों को लुभाने के लिए कंबल वितरित करने का हौड़ लग गया है.हालांकि पटना नगर निगम का चुनाव संभवत:अप्रैल-मई माह के बीच होगा. वर्तमान वार्ड पार्षद और भावी वार्ड पार्षदों ने जमकर बैनर और पोस्टर लगाना शुरू कर दिये हैं.इन बैनरों में वर्तमान व भावी प्रत्याशियों ने गत वर्ष से लोगों को पर्व-त्योहारों की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी थी.नवरात्रा, विजयादशमी, दीपावली,छठ, ईद, क्रिसमस,न्यू ईयर,मंकर सक्रांति,महाशिवरात्रि,गुड फ्राइडे, रमजान, ईद उल फितर आदि की शुभकामनाएं देने के नाम पर बैनर और पोस्टर टांगना शुरू कर दिये है.फिलवक्त बैनरों से विभिन्न वार्ड पट सा गया है. बताते चले कि पटना नगर निगम में 75 वार्ड है. पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र अंचल में 1, 2, 5, 6, 7, 8, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 22 ए, 22 बी व 22 सी वार्ड शामिल है.वार्ड नंबर 22 ए,वार्ड नंबर 22 बी और वार्ड नंबर 22 सी. इन 3 वार्डो में दूसरी बार चुनाव होने जा रहा है.यहां पर पंचायत से हटने के बाद 2017 में पहली बार चुनाव हुआ था.इस बार 2017 के चुनाव में पराजित प्रत्याशी दमखम लगाकर मैदान में उतरे हैं.हालांकि पटना नगर निगम  का चुनाव संभवत: अप्रैल-मई माह में होगा.  उपरोक्त वार्डों में नंबर-22 ए में सर्वाधिक बैनर लगाया गया है.बैनर लगाने में अव्वल उमेश कुमार हैं.कई बार और कई बार बैनर में परिवर्तन किये हैं.ऐसा करके लोगों के बीच में पैठ बना चुके हैं.घर घर जाकर कंबल और गलाबंद वितरित कर रहे हैं.सी.एम.नीतीश कुमार के बहुआंकाक्षी योजना सात निश्चय से नल का जल घर में,सम्पर्क पथ,बिजली लाइन दुरूस्त करा रहे हैं. वर्तमान वार्ड पार्षद और भावी वार्ड पार्षदों के बीच कंबल भी वितरित किया जा रहा है.इसमें सबसे ज्यादा कंबल वार्ड नं.22 बी में वितरित किया गया है.डिप्टी मेयर रजनी देवी के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने वार्ड नं.22 बी और वार्ड नं.22 सी में कंबल वितरित किया है.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय कहते हैं कि डिप्टी मेयर रजनी देवी मेडम मेयर पद की उम्मीदवार हैं.वार्ड नं.22 बी में रीता देवी चुनाव लड़ेगी. वही पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद की पत्नी शशि देवी चुनाव लड़ रही हैं वार्ड नंबर-22 बी से. पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि वे अपनी पत्नी  शशि देवी को  पार्षद पद की योग्य उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.पार्षद घोषित करने के बाद घर घर जाकर कंबल वितरित किये.पहले पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत की मुखिया शशि देवी थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: