सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

 जिन्हे राष्ट्र की चिंता है वह गीता पढऩा शुरु कर दें : कुलश्रेष्‍ठ


सीहोर। यूरोप में शादी का कोई बंधन ही नहीं रहता था। वहॉ दो युवक-युवती कि यदि कोई संतान हो जाती थी तो उसे एक सरकारी जगह पर रख दिया जाता था। जिसका नाम होता था कान्वेंट। और इस कान्वेंट में बिना शादी शुदा एक महिला और पुरुष होते थे उन्हे ही फादर और मदर कहा जाता था। जिन्हे शादी के पवित्र बंधन की जानकारी नहीं थी आज उसी की नकल करते आप अपने बच्चों को कान्वेंट में पढ़ाने की होड़ करते हैं। पिता को डेडी कहलवाते हैं। यह सही नहीं है। उक्त उद्बोधन प्रखर राष्ट्र चिंतक पुष्पेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ ने आज यहॉ खचाखच भरे कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में दिये। वह भारत निर्माण में सनातन धर्म की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक पं. श्री प्रदीप जी मिश्रा व अध्यक्ष शांतिलाल जी मालवीय थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके संस्कृत श्लोकों का वाचन किया गया। श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश  और राष्ट्र दो अलग चीजे हैं। इस देश का संचालन वहॉ की चुनी हुई सरकार करती है। देश किसी भूमि के टुकड़े को कहते हैं लेकिन राष्ट्र एक सतत संस्कृति होती है। इस राष्ट्र का संचालन किसी शंकराचार्य के हाथ में होना चाहिये। राष्ट्र के किसी बड़े निर्णय पर पहली राय जब शंकराचार्य जी की होगी तब जाकर यह राष्ट्र एकसूत्र में बंधेगा। राष्ट्र को मजबूत करेंगे तो सरकार आपकी सुनने को मजबूर होगी। तब कोर्ट में बैठकर कोई हिन्दुत्व की परिभाषा की व्याख्या करने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होने सबरीमाला मंदिर के मामले को उठाते हुए कहा कि वह एक वैज्ञानिक आधार पर रची गई व्यवस्था है जिस पर राष्ट्र के कमजोर होने के कारण स्थानीय सरकार दखल दे रही है। जिसको कुछ जानकारी नहीं होगी वो ही आजकल विशेषज्ञ बनकर डिवैट में हिस्सा लेने पहुॅच जाते हैं। श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सब काम पर सरकार के भरोसे मत छोडिय़े अपना काम खुद करना सीखिये। जिन्हे घर चलाना है वो रामायण पढ़े और जिन्हे राष्ट्र की चिंता है वह गीता पढऩा शुरु कर दें। भारत भूमि धर्म प्रधान नहीं यहॉ कर्म प्रधान भूमि है। 



भव्य शिव बारात की तैयारियां तेज, चार राज्यो के कलाकार देंगे प्रस्तुति 


सीहोर/शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य अलौकिक और दर्शनीय शिव बारात की युद्ध स्तर पर पर तैयारीया  की जा रही है। चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया  कि नगर के शिव बारात चल समारोह मे भगवान भोले नाथ की बारात 1 मार्च को शाम 4:00 बजे श्री बटेश्वर महादेव इंदौर नाके से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री काशीपति विश्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक कस्बे में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगी। भव्य शिवबारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की चल समारोह में कई अनूठे और दर्शनीय आयोजन किये जायेंगे  वही बाबा महाकाल की अलौकिक झाकिया निकाली जाएगी। शिव बारात चल समारोह में इस वर्ष भी इस वर्ष भी शिवरात्रि महोत्सव पर देश भर के कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में उज्जैन के श्री भस्म   रंमैया भक्त मंडल, करनाल हरियाणा के गौरव महादेव एंड आर्ट ग्रुप, नागपुर महाराष्ट्र के श्री शिव प्रताप ढोल ताशा व ध्वज परहक, मथुरा की रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। वही इंदौर के कलाकारों द्वारा बाबा महाकाल की झांकिया कार्यक्रम में सुंदरता अपने रंग बिखेरेंगी, स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जा रही  भगवान भोलेनाथ के आदि योगी स्वरूप की भव्य प्रतिमा के साथ भक्तो को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे वही दूसरी रास लीला शिव तांडव की प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुति हेतु चलसमरोह मार्ग पर आठ पॉइंट निर्धारित किये गए है वही बड़ी मात्रा में चल समारोह में दूध पेय के प्रधाड़ के वितरण की तैयारी की जा रही है। समिति के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि उत्सव समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन,  संस्थापक लोकेश सोनी, चल समारोह अध्यक्ष राजीव गुजराती, कमलेश अग्रवाल, दीपेंद्र कांसोटिया, राजू खत्री, सयोजक यश अग्रवाल, ऋषि सोलंकी,चल समरोह प्रभारी संदीप  कुशवाह , धीरू यादव , चल समारोह उपाध्यक्ष यश यादव, प्रणय शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ माता बहनो से अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में शामिल होने की अपील की है ।इस बार भी कार्यक्रम में हज़ारो लीटर दूध के टेंकर से चल समरोह में बटेगा प्रसाद वही दूसरी ओर सभी भक्तों  के माथे पर चंदन के तिलक लगाएं जाएंगे। इस तरह एक भव्य कार्यक्रम सीहोर नगर में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारियों में समिति के हेमंत वर्मा, सागर सोनी, अभिषेक त्यागी, पीयूष मालवीय, देवेंद्र ठाकुर, यश यादव, सर्वेश व्यास, मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, अनूप चौधरी, प्रमोद वर्मा, जागेंद्र खत्री,मुकेश वशिष्ठ, जयदीप नहलानी, दिनेश चावड़ा, सुनील भावसार , रवि खत्री, बल्ला खत्री, विक्की भासवार, गीताश भावसार, रोहित बाबा, देवेंद्र सेंगर, सुधीर सोनी, अनूप चौधरी, राजेश भावसार, दिनेश चावड़ा,  लव चावड़ा, राकेश राठौर, अशोक गौतम, सागर सोनी, शुर्यांश जादौन, विक्की विश्वकर्मा, तनीश त्यागी, अभिषेक लोधी,  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिन रात कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी कर रहे है।


महान का्रंतिकारी चंद्रशेखर आजाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत माता के वीर सपूत थे- राकेश राय नपाध्यक्ष
  • पुण्यतिथि पर सेवादल कांग्रेस ने आयोजित किया पुष्पांजली कार्यक्रम

sehore news
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर के निेर्दश पर देश के महान का्रंातिकारी वीर सूत चंद्रशेख्र आजाद व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय भोपाल नाका स्थित चंद्र शेखर आजाद शासकीय महाविघालय परिसार में सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा पुष्पाजंली कार्यक्रम का आयोजन चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय के द्वारा चंद्रशेखर आजाद व डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महामंत्री समाजसेवी डॉ अनीस खान के द्वारा की गई कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष नईम नबाव, राहुल यादव, मध्य प्रदेश पिछडा़ वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की पद्रेश सचिव आरती नरेंद्र खंगराले, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूरा यादव,घर चलो घर घर चलो शहर कांग्रेस प्रभारी निशांत वर्मा, जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल सूर्यवंशी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश राय ने कहा की डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संविधानसभा का ठगन हुआ वह दो वार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए तथा स्वतत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनाने गए तत्पश्चात दूसरी बार वह राष्ट्रपति पद पर शौसभित रहे। महात्मा गांधी प्यार से डॉ राजेंद्र प्रसाद को अजात शत्रु जिसका कोई शत्रु पैदा हीं नहीं हुआ हो और देश बंधु कहा करते थे राष्ट्रपति भवन के वैभव पूर्ण वातावरण में रहते हुए भी उन्होने अपनी सादगी और पवित्रता को कभी भंग नहीं होने दिया, मरणोउपरांत भारत के सर्वोच्य पद भारत रत्तन के पद से भिभूषित किया गया। समस्त भारती की जनता इन के सामने हमेश नस्तमस्तक रहेगी उनका २८ फरवरी निधन १९६३ को हो गया। महान क्रांतिकारी चंद्रशेंक्षर आजाद व पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत माता के वीर सपूत थे। अध्यक्षता कर रहे डॉ अनीस खान व विशेष अतिथि नईम नबाव राहुल यादव ने कहा की भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाम् राजेंद्र प्रसाद आधुनिक भारत के निर्माता थे राष्ट्रपति होने के बाद भी वह हमेशा सादगी से रहते थे। महान कांग्रतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम से अंग्रेज भी कापते थे बनारस में एक कठौर अंग्रेज जज नियुक्त था उक्त जज के सामने १५ वर्षीय चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने पैस किया जज ने बालक से पूछा तुम्हारा नाम क्या है बालक ने निर्भिकता से उत्तर दिया आजाद पिता का नाम क्या है स्वतंत्रता तुम्हारा घर कहा है चंद्रशेखर ने गर्व से उत्तर दिया जेल की कोठरी जज ने सजा में चंद्र शेखर १५ कोड़े लगाने की सजा दी। आजाद ने कहा था वह आजाद है और आजाद हीं रहेगा। वह कहते थे की अंग्रेज उन्होने कभी जिंदा नहीं पकड़ सकते और ना ही गोली मार सकते है। चंद्रशेखर काकोरी ट्रेन कांड १९२६ वायरस की ट्रेन को उडाने का प्रयास, लाला राजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सेंडर्स पर गोलीबारी १९२८ भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू के साथ मिलकर हिदुस्तानी समाजवादी प्रजातंत्र का गठन किया। २७ फरवरी १९३१ को अंग्रेजों से लडते लड़ते इलाहबाद के पार्क में गोली खत्म होने के कारण स्वयं को गोली मारकर वीर गती को प्राप्त हुए अंग्रेजो ने कभी उन्हे जिंदा रहते नहीं पकड़ा एैसे भारत के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को कभी भूलाया नहीं जा सकता, जिन के जिंदा रहते व मरने के बाद भी पास आने में अंग्रेज डरा करते थे कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता पंकज शर्मा के द्वारा किया गया। तथा आभार व्यक्त सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजाराम बड़ेभाई, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विवेक राठौर, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी, मृदुल तोमर, संतोष सिंह बैस भगत सिंह तोमर, पन्नालाल खंगराले, मुमताज भाई, फरीद भाई बदरी दसबंत, किक्की ठाकुऱ, नायब मियां घनश्याम जाटव, अरूण रैकवार, तुलसीराम यादव, भगवत सिंह यादव, मीरा रैकवार, आशा गुप्ता, गायत्री सिलावट, आशा लोधी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जिला भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न
  • बूथ विस्तारक योजना एवं समर्पण निधि संग्रह की हुई समीक्षा,सीहोर जिले का लक्ष्य बढ़ा कर किया 2 करोड़,5 मार्च तक बूथ विस्तारक योजना को एवं समर्पण निधी लक्ष्य को पूर्ण करने का कार्यकर्ताओ ने दिया भरोसा

सीहोर । सीहोर जिला भाजपा की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में समर्पण निधि धन संग्रह अभियान अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा को लेकर सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ मप्र भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं भोपाल संभाग की संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी,भारतमाता के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित कर माल्यापर्ण करके किया। कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा की महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने कहा की सीहोर जिला संगठन की दृष्टि से प्रदेश में महत्वपूर्ण जिला है। सीहोर जिले को समर्पण निधि संग्रह का लक्ष्य बढ़ा कर 2 करोड़ किया गया है। ये लक्ष्य पहले देढ़ करोड़ था। कविता पाटीदार ने अपने सम्बोधन में सभी विधायक,संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये कार्ययोजना बना कर दिये समय मे पूर्ण किया जाये यह सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा की आप सब सत्ता के बाद में है,संगठन के कार्यकर्ता पहले है। सुश्री कविता पाटीदार ने कहा की जिले के ही श्री शिवराजसिंह चौहान मप्र के मुख्यमंत्री है लेकिन उन्होंने भी बूथ विस्तार योजना में अपना समय संगठन को दिया। वे भी जिले के एक बूथ के पेज प्रभारी है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने भी समय का दान किया है। वे भी एक बूथ के पेज प्रभारी है। मुझे बड़ी खुशी है कि मुझे सीहोर जिले के अनुभवी नेताओ के साथ कार्य करने का मौका मिला,जिले के कार्यकर्ता शुध्द मानसिकता के साथ मेहनती कार्यकर्ता है। सुश्री कविता पाटीदार ने सीहोर जिला भाजपा की कामकाजी बैठक में समर्पण निधि एवं बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा कर उन्होंने बूथ विस्तार योजना के शेष कार्य को पूर्ण करने के लिये 5 मार्च तक का एवं समर्पण निधि के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये 10 मार्च तक का समय तय किया गया। कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उक्त दोनो विषय की समीक्षा बैठक में कहा की जिस तरह हमने बूथ विस्तारक योजना में सभी के सहयोग से बड़ी सफलता मिली वैसी ही सफलता समर्पण निधि संग्रह में मिलेगी। आपको मुझसे जो सहयोग,जैसा सहयोग चाहिये सहर्ष तैयार हूं। कामकाजी समीक्षा बैठक को जिले के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने भी सम्बोधित कर जिले के सभी 19 मंडलो में हुए बूथ विस्तार कार्य की जानकारी दी। जहा कार्य शेष है उन सभी शेष कार्य को समय देकर,समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा संगठन विस्तार की दृष्टि से श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशताब्दी वर्ष में मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने संगठन का विस्तार और बूथ विस्तारक अभियान हाथ में लिया था।जिसमें बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से प्रदेश को इतिहासिक सफलता मिली।इसी प्रकार ही हमें पुरा विश्वास है कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर हम सभी 1 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाला समर्पण निधि विशेष अभियान भी बूथ विस्तारक योजना की तरह ही सफलता की ऊचाईयां छुएगा।बूथ विस्तारक अभियान का जो शेष बचा कार्य है,उसको लेकर समर्पण निधी को व्यापक तौर पर हर बूथ पर कार्यकर्ता समर्पण करें। आज बैठक में मंच से बूथ विस्तारक योजना का कार्य करने पर जिले के सलकनपुर मण्डल की प्रशंसा की गई। अन्य कुछ मंडलो में भी अच्छा कार्य होने पर उनके नामो का भी उल्लेख किया गया।  समीक्षा बैठक के बाद स्थानीय विश्रामगृह पर जिले की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के पूर्व अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी,भाजपा भोपाल संभाग की प्रभारी  कविता पाटीदार,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती का जिला भाजपा की ओर से स्वागत किया गया। समीक्षा बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,विधायक करणसिंह वर्मा,रघुनाथसिंह मालवीय,सुदेश राय,सीताराम यादव,राजकुमार गुप्ता,अजीतसिंह,अनोखीलाल खंडेलवाल, राकेश सुराना,धारासिंह पटेल,रवि नागले,दामोदर राय,भूपेंद्रसिंह सिसोदिया,लखन यादव समीक्षा मंच पर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं आभार जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया। इस दौरान  जिले के सभी अपेक्षित पदाधिकारि मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,सभी 19 मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।


कांग्रेस ने महापुरूषों के बलिदान को किया याद, दी श्रद्धांजलि


सीहोर। रविवार को शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष्य नईम नवाब और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद शहीद हुए थे, चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी शहादत भी प्रेरणा देने वाली है, आजाद ने अंग्रेजों के पकड़ में ना आने की शपथ के चलते खुद को गोली मार ली थी, आजाद जब तक जिए आजाद रहे, उन्हें कोई कैद नहीं कर पाया था। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल यादव, राजेन्द्र प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम बड़े भाई, संतोष बैस, मृदुल राज तोमर, मांगीलाल टिमराई और राजेन्द्र वर्मा, केके रिछारिया, पंकज शर्मा, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर अशफाक खान, आदि शामिल थे। 


“ खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022 का आयोजन सीहोर में ”



sehore news
सीहोर,   आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दिनांक 26 फरवरी से 04 मार्च 2022 तक अग्रवाल पंचायती, बड़ा बाजार सीहोर में ‘खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है |इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एस डी एम श्री ब्रजेश सक्सेना द्वारा किया गया , प्रदर्शनी में बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का विक्रय  किया जावेगा | खादी वस्त्रो के अंतर्गत पुरुषों हेतु कबीरा खादी ब्रांड के जैकेट्स, उपकार कुर्ते, शर्ट, ऊनी जैकेट्स तथा महिलाओ हेतु रेशमी साड़ियाँ, दुप्पटे, बाघ प्रिंट सूट, कुर्ते, जैकेट्स एवं ग्रामोद्योग उत्पाद जैसे शहद, आचार, पापड़, मसाले, शैम्पू आदि प्रदर्शनी में उपलब्ध कराएँ जायेंगे | साथ ही खादी वस्त्रो पर 20+10+10 % तथा ग्रामोद्योग उत्पादों पर 20+10% की विशेष छूट भी दी जावेगी | इन उत्पादों के माध्यम से प्रदेश के खादी क्षेत्र के कत्तिन, बुनकरों एवं ग्रामीण इकाइयों में कार्यरत कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा | प्रभारी प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग,  सीहोर द्वारा अवगत कराया गया की उक्त प्रदर्शनी प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आयोजन किया जावेगा साथ ही नगर वासियों से अपील की गयी है कि खादी वस्त्रो का उपयोग कर प्रदेश एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें | इस  प्रदर्शनी में भोपाल से पधारे खादी तथा ग्रामोद्योग के पदाधिकारी श्री बी एस चिड़ार श्री अजीत प्रजापति श्री प्रखर सोनी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं श्री प्रजापति नें खादी के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी   ।


गौरव दिवस के अवसर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सांसद श्री भार्गव ने दिए निर्देश


सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने आगामी 06 मार्च को आयोजित होने वाले गौरव दिवस के संबंध में बैठक आयोजित कर गौरव दिवस की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगर में स्वच्छता, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयावधि में पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने ग्राम बाँसगहन में आयोजित होने वाले यज्ञ क्षेत्र का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस यज्ञ में शामिल होंगे। बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, श्री राजेश पाल, अर्जुन मालवीय, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, एसपी श्री मयंक अवस्थी, एएसपी श्री समीर यादव उपस्थित थे।



बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान शुभारंभ किया, 01 लाख 98 हजार 92 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित


sehore news
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला स्तर पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया। रविवार 27 फरवरी को 1660 बूथों पर की पोलियो खुराक पिलाई गई। 28 फरवरी तथा 02 मार्च को घर-घर पहुंचकर पोलियो की खुराक छूटे हुए बच्चों को पिलाई जाएगी। एक मार्च को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण पोलियो खुराक आगामी 02 मार्च को घर-घर पहुंचकर पिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरा श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


06 मार्च को मनाया जाएगा बुधनी का गौरव दिवस


आगामी 6 मार्च को बुधनी में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बुधनी पहुँचकर गौरव दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों, शिव भक्तों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने नगरीय विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए गौरव दिवस के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधनी के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के ईएसटीपी के तहत कादम्बिनी शिक्षा, समाज कल्याण सेवा समिति एवं वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई। जिसमें नगर परिषद बुधनी क्षेत्र के हितग्राहियों को सेल्फ एंप्लॉयड टेलर एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के जॉब रोल में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आईटीआई माना में प्रदान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री गजेंद्र सिंह नागेश, सहायक निर्देशक श्री सर्वेंद्र पांडे एवं नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।


निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

  •  सीईओ श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण  किया

जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम डोडी, मेहतवाडा, ग्वाला, ग्वाली, सेमरीवारी, शेखूखेड़ा ग्राम पंचायतो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे विकास कार्यों तथा नवीन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने ग्रामवासियों से चर्चा कर हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।



राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


आष्टा तहसील के कोठरी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राज्य के अनेक क्षेत्रो से 40 टीमो ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही पोलाय की टीम को 11 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रही मोहम्मदपुर की टीम को 6 हजार रूपये, तृतीय स्थान पर खामखेड़ा की टीम को 3 हजार रूपये एवं चतुर्थ स्थान पर रही बावरिया की टीम को 2 हजार रूपये की राशि एवं आकर्षक सील्ड से पुरस्कृत किया गया।



जिले में 27 फरवरी को 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 27 फरवरी को प्राप्त रिपोर्ट में 19 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 116 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: