बिहार : डायन बताकर महिला के साथ मारपीट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

बिहार : डायन बताकर महिला के साथ मारपीट

women-torture-bihar
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर उसके साथ (Woman beaten in accused of witch) मारपीट की गई। मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में की है। घटना हरदिया पंचायत के हरदिया सेक्टर डी की है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार हरदिया पंचायत की निवासी पीड़िता सुनीता देवी रविवार को अपने घर में थी। तभी लगभग 12 बजे भैंसुर लखन पंडित और उसके तीनों पुत्र विकास पंडित, संतोष पंडित, मुल्ला पण्डित के अलावा बड़ी गोतनी उषा देवी डायन कहकर मारपीट उसके साथ करने लगे। इस दौरान पीड़िता की बहू श्वेता देवी और उसके छोटे बेटे को भी लाठी-डंडे से पीटा गया। साथ ही घर और जमीन के सारे कागजात छीन लिए गए। पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि मेरे पति राजेन्द्र पंडित की मौत 2006 में हो गई थी। जिसके बाद मेरा बड़ा भैंसुर लखन पंडित डायन कहकर आये दिन गाली-गलौज और मारपीट करते रहता है। सात माह पूर्व उसके 3 वर्षीय पौत्र की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। उस समय में भी भैंसुर के द्वारा कहा गया कि तुम डायन हो तुम्हीं ने मेरे पौत्र को खा गई हो। साथ ही बताया कि भैंसुर के घर कोई भी छोटा बड़ा अप्रिय घटना होती है तो उसको मेरे मत्थे मढ़ दिया जाता है। बताते चलें कि बीते चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के गोहियाडीह गांव में डायन कहकर एक युवती की निर्मम हत्या गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने कर दिया था। इस बावत थाने दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में सरपंच समेत 55 को नामजद अभियुक्त बना 20 को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: