ऑपरेशन गंगा के तहत 76 उड़ानों के जरिए 15,920 भारतीयों की वापसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 मार्च 2022

ऑपरेशन गंगा के तहत 76 उड़ानों के जरिए 15,920 भारतीयों की वापसी

15920-return-to-ukrain
नयी दिल्ली 06 मार्च, विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन और इसके पड़ोसी देशों से अब तक 15,920 भारतीयों को 76 उड़ानों के जरिए भारत वापस लाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक सात और उड़ानें आयोजित की जाएगी ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन या फिर पड़ोसी देशों में फंसे छात्रों को वापस भारत लाया जा सके। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जनवरी 2022 से अब तक 21,000 से अधिक भारतीय युद्ध प्रभावित यूक्रेन से बाहर आ चुके हैं। जनवरी में कीव में भारतीय दूतावास द्वारा पहली सलाह जारी की गई थी। इन भारतीयों में से 19,920 पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारतीय वायुसेना की सी-17 समेत सात उड़ानें रवाना होंगी। इनमें आईएएफ सी-17 की उड़ान पोलैंड के रेज़ज़ो से होगी जबकि पांच बुडापेस्ट से और एक रोमानिया के सुसेवा से उड़ान होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: