नयी दिल्ली 06 मार्च, विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन और इसके पड़ोसी देशों से अब तक 15,920 भारतीयों को 76 उड़ानों के जरिए भारत वापस लाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक सात और उड़ानें आयोजित की जाएगी ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन या फिर पड़ोसी देशों में फंसे छात्रों को वापस भारत लाया जा सके। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जनवरी 2022 से अब तक 21,000 से अधिक भारतीय युद्ध प्रभावित यूक्रेन से बाहर आ चुके हैं। जनवरी में कीव में भारतीय दूतावास द्वारा पहली सलाह जारी की गई थी। इन भारतीयों में से 19,920 पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारतीय वायुसेना की सी-17 समेत सात उड़ानें रवाना होंगी। इनमें आईएएफ सी-17 की उड़ान पोलैंड के रेज़ज़ो से होगी जबकि पांच बुडापेस्ट से और एक रोमानिया के सुसेवा से उड़ान होगी।
सोमवार, 7 मार्च 2022

ऑपरेशन गंगा के तहत 76 उड़ानों के जरिए 15,920 भारतीयों की वापसी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें