बिहार : जल जीवन मिशन को 6,608.25 करोड़ रुपए का आवंटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

बिहार : जल जीवन मिशन को 6,608.25 करोड़ रुपए का आवंटन

allotment-for-jal-jivan-mission
पटना,31 मार्च, जल-शक्ति राज्य मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल ने आज लोक सभा में अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि वित्त  वर्ष 2021-22 के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार ने बिहार सरकार को 6,608.25 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं।  सदस्य चन्देश्र्वर प्रसाद ने  अतारांकित प्रश्नह के माध्यम से पूछा कि क्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्तुत की गई वार्षिक कार्य योजना के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान निधियां किस तारीख को जारी की गई है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिहार को और निधियां आबंटित किए जाने की संभावना है । जल-शक्ति राज्य मंत्री ने सवाल के जवाब में बताया कि आंकड़ों के अनुसार, बिहार सरकार ने 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना (एएपी) प्रस्तुभत नहीं की है और न ही वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए निर्धारित बैठक में भाग लिया है। अक्तूिबर, 2021 में बिहार सरकार ने यह सूचित किया है कि राज्य  में जेजेएम के तहत कोई भी परियोजना प्रस्ताअवित किए जाने हेतु शेष नहीं है, अत: जेजेएम के तहत किसी निधियों की अपेक्षा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: