मधुबनी : फैशन और मेकअप की समझ होनी चाहिए : सिमरन दत्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : फैशन और मेकअप की समझ होनी चाहिए : सिमरन दत्त

madhubani-simran-shining-icon
मधुबनी, नगर मधुबनी के महिला कॉलेज रोड निवासी सिमरन दत्त को पटना में शाइनिंग आइकॉन समारोह सीजन 5 में अवार्ड दिया गया! यह अवार्ड उन्हें फैशन और मेकअप के बेस्ट आर्टिस्ट के रूप में मिला सिमरन फैशन और मेकओवर में बिहार में पहला स्थान प्राप्त कर मधुबनी का नाम रौशन किया है! सिमरन की मां महिला कॉलेज रोड में ही ब्यूटी पार्लर चलाती है, बचपन से ही सिमरन फैशन और मेकअप आर्टिस्ट्स बनना चाहती थी! सिमरन ने बताया कि आज जिला मधुबनी की लड़कियां फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट बनकर भी अपना कैरियर बना सकती है! और समाज में अपनी पहचान स्थापित कर सकती है,जरूरत है लड़कियों को आगे बढ़कर इस सेक्टर में कार्य किया जाए इस अवार्ड को उन्होंने अपने मां और मधुबनी के लड़कियों को समर्पित किया है!

कोई टिप्पणी नहीं: