प्रतापगढ़ : एडीजे तम्बोली ने किया निराश्रित बाल गृह का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 28 मार्च 2022

प्रतापगढ़ : एडीजे तम्बोली ने किया निराश्रित बाल गृह का निरीक्षण

inspaction-child-home
प्रतापगढ़/28 मार्च, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मासिक निरीक्षण अनुसार प्रतापगढ़ प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने स्थानीय रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित आदिम जाति सेवक संघ द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह का निरीक्षण किया। दौराने निरीक्षण कुल 10 बच्चे बालगृह में होना बताये गये, जो वक्त निरीक्षण सभी स्कूल जाना बताये गये। प्राधिकरण सचिव ने रहने, सोने आदि व्यवस्थाओं के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी बालगृह के व्यवस्थापक रामगोपाल टेलर से ली। उपस्थित बालगृह अधीक्षक रानू ग्वाला ने बताया कि समस्त बालकों की बुनियादी जरूरतों को ख्याल भी परिसर में ही रखा जा रहा है, सभी बच्चे स्वस्थ हैं। बालगृह में कुल 50 बच्चों के रहने एवं पंजीकरण की व्यवस्था है। दौराने निरीक्षण कुल 13 बच्चे पंजीकृत पाये एवं इनमें से 03 बच्चों का अपने रिश्तेदारों के यहां जाना बताया गया। इससे पूर्व महिला एवं बाल आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल द्वारा बाल गृह का निरीक्षण किया जाना बताया गया, साथ ही अधीक्षक द्वारा पिछले छः माह में किसी भी बच्चे का पूनर्वास नहीं होना बताया गया। इसके लिये भी प्राधिकरण सचिव द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: