मधुबनी : पीएमसीएच के गोल्ड मेडलिस्ट कुमार शिवम को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : पीएमसीएच के गोल्ड मेडलिस्ट कुमार शिवम को किया गया सम्मानित

shivam-homored-for-gold-medal
मधवापुर/मधुबनी, (प्रभु मिश्रा) मधवापुर पंचायत भवन में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर पीएमसीएच के तृतीय वर्ष के छात्र गोल्ड मेडलिस्ट कुमार शिवम को स्थानीय मुखिया सरपंच एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।जानकारी हो कि कार्यक्रम में शिवम एवं उनके पिता प्रो.विनोद कुमार साह को मधवापुर के मुखिया राजेश कुमार ने माला,पाग एवं गमछा से सम्मानित किया । साथ ही केक काटकर एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया। मौके पर कुमार शिवम के पिता विनोद कुमार साह ने कहा कि हम जैसे सामान्य लोगों के लिए अपने बेटे को डॉक्टरी पढ़ाना काफी मुश्किल था । पर शिवम अपने लगन एवं परिश्रम से डॉक्टर बनने के तरफ अग्रसर हुआ है। ये सब आप लोगों के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। पीएमसीएच में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के टॉपर,गोल्ड मेडलिस्ट एवं तृतीय वर्ष के छात्र कुमार शिवम ने कहा कि मेरे लिए यह सब हासिल करना आसान नहीं था। पर  पिता के आशीर्वाद और आप लोगों के स्नेह के कारण यह सब हो पाया है। अपने जन्मभूमि पर मिले सम्मान के लिए मैं सदैव आप लोगों का आभारी रहूंगा। और,अपने इस समाज के सेवा खातिर सदैव तत्पर रहूंगा ।  विदित हो कि पीएमसीएच में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र कुमार शिवम को द्वितीय वर्ष में टॉपर होने पर पीएमसीएच के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था । जिसके बाद मधवापुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी । कार्यक्रम का संचालन सरपंच बलराम कुमार झा ने किया। मौके पर आरएनजे इंटर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमेश आर्य,अंजनी गुप्ता,भोगेन्द्र प्रसाद साह,शिव कुमार प्रसाद,राजेश साह,शत्रुघ्न साह,बद्री नारायण साह,अशोक मिश्र,राकेश कुमार साह, राकेश कुमार नायक संजय साह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: