मधुबनी : राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

मधुबनी : राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

dm-meeting-for-state-badminton
मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में दिनांक 28 से 30 मार्च 2022 तक जिले में आहूत होने वाले राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अंडर 14,17,19  प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 मार्च 2022 तक मधुबनी में आयोजित किया जा रहा है। इसके परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश से विभिन्न उप समितियों जैसे उद्घाटन / समापन / पारितोषिक उप समिति, स्वागत कार्यक्रम उप समिति, प्रेस मीडिया उप समिति, जूरी ऑफ अपील उप समिति, निबंधन / प्रमाणपत्र / यात्रा एवं भोजन उप समिति, आवासन उप समिति आदि का निर्माण किया गया है। इन उप समितियों का दायित्व पूरे खेल आयोजन को सफल बनाना है। जिलाधिकारी द्वारा इस बैठक के दौरान सभी उप समितियों के नोडल से उनकी भूमिका और तैयारी के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों को हर छोटी बड़ी ताकीद की गई है, ताकि अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ी जिले की बेहतर याद अपने साथ ले जाएं। उक्त अवसर पर श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमेत विक्रम बैनामी, नजरत उप समाहर्ता, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी सहित अन्य अधिकारी व संबंधित लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: