मोतिहारी : आईकॉनिक वीक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 मार्च 2022

मोतिहारी : आईकॉनिक वीक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया

iconic-week-motihari
मोतिहारी. "संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी के सभागार में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन कार्ड बनाने हेतु 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले पेंशन सप्ताह तथा 75 में स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) के अवसर पर 7 मार्च से 13 मार्च तक मनाए जाने वाले आईकॉनिक वीक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया". जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों, विभिन्न यूनियन संगठनों के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित सभी कामगारों को संबोधित करते हुए यह बताया गया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है तथा यह योजना समाज के असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लाखों-करोड़ों कामगारों के वृद्धावस्था को ध्यान में रखकर बनाई गई है , क्योंकि एक कामगार की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता 60 वर्ष की आयु के पश्चात कम हो जाती है जिसकी वजह से उनकी उपार्जन क्षमता भी घट जाती है.उनके बेटे और बेटियां भी शादी विवाह या कार्य करने हेतु घर से दूर चले जाते हैं तथा बुढ़ापे में कामगारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. यदि कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना पेंशन कार्ड बनवाते हैं तो वृद्धावस्था में 60 वर्ष की आयु के पश्चात उन्हें ₹3000 प्रति माह का पेंशन मिलेगा जिससे न उनकी आर्थिक परेशानी दूर होगी बल्कि वे अपनी मूलभूत जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे.उन्होंने जिले के सभी असंगठित कामगारों से अपील की है कि वे 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले इस पेंशन सप्ताह में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना पेंशन कार्ड बनवा लें तथा 10 मार्च को संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी में आयोजित वृहद नामांकन कैंप में भाग लेकर भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पूर्वी चंपारण जिले में 1500 असंगठित कामगारों का कार्ड बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को 27 प्रखंडों में प्रति प्रखंड 100-100 श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर जिला समादेष्टा होमगार्ड अशोक कुमार प्रसाद, प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर जूली कुमारी , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रक्सौल शंभू नाथ प्रसाद गुप्ता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र भूषण , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसरिया राम प्यारे लाल , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोड़ासहन पुरुषोत्तम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार ,जिला कौशल प्रबंधक सुधीर कुमार, जिला कौशल प्रबंधक 2 शशि स्नेही, जिला कौशल प्रबंधक 3 राजीव नयन, श्रम अधीक्षक कार्यालय के सभी कार्यालय कर्मी ,स्थानीय जनप्रतिनिधि , सभी श्रमिक एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि, नक्छेद प्रसाद, राजेश कुमार, जयराम मुखिया पूर्वी चंपारण जिला ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष शकील अहमद एवं डंकन हॉस्पिटल की टीम के साथ समीर डिगल उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: