मधुबनी : 11 वां राज्य सम्मेलन में भाग लेने वाले माले के 16 प्रतिनिधियों की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : 11 वां राज्य सम्मेलन में भाग लेने वाले माले के 16 प्रतिनिधियों की बैठक

cpi-ml-member-meeting
मधुबनी, भाकपा-माले के 11 वां राज्य सम्मेलन (गया) में भाग लेने वाले मधुबनी जिला से चुने गए 16 प्रतिनिधियों की बैठक हुआ आयोजित। नीतिश मोदी सरकार साम्प्रदायिक उन्माद के फासीवादी विचारधारा व राजनीति का मुक्कमल जबाब देने के लिए बिहार के लिए ठोस कदम की तैयारी पर निर्णय लेगी राज्य सम्मेलन।- बैद्यनाथ यादव । भाकपा-माले से गया राज्य सम्मेलन के लिए मधुबनी जिला से चुने गए 16 प्रतिनिधियों की बैठक मालेनगर लहेरियागंज में आयोजित किया गया। बैठक को भाकपा-माले के बिहार राज्य स्थायी समिति के सदस्य सह दरभंगा जिला माले सचिव बैद्यनाथ यादव, मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, श्याम पंडित, भूषण सिंह,मदन चंद्र झा,बिशंम्भर कामत,योगनाथ मंडल, योगेन्द्र यादव, राम बिनय पासवान, राम अशीष राम, महेश्वर पासवान वगैरह ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: