मधुबनी : जिला कांग्रेस ने सुबोध मंडल की उम्मीदवारी का किया एलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 मार्च 2022

मधुबनी : जिला कांग्रेस ने सुबोध मंडल की उम्मीदवारी का किया एलान

subodh-mandal-mlc-congress-candidate
मधुबनी (रजनीश के झा) आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने बृहद प्रेसवार्ता कर घोषणा कर दिया है कि स्थानीय प्राधिकार कोटा के एमलसी चुनाव के कांग्रेस पार्टी के सौम्य, सुशील, शिक्षित, मृदुभाषी लोकप्रिय उम्मीदवार श्री सुबोध मंडल होंगे जो हरलाखी प्रखंड के मंगहराठा गांव के निवासी है जो पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता रहे है ,बर्तमान में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव के पद पर कार्यरत हैं जो हमेशा से समाज सेवा में रहें है । प्रो झा ने प्रेसवार्ता में कहा है कि कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगता रहा है कि यह सवर्णों का पार्टी है,लेकिन कांग्रेस पार्टी जातिबाद, धर्मबाद एवं क्षेत्रवाद में विश्वास नहीं करती है सभी धर्मों एवम वर्गों का सम्मान समय समय पर करती रही आज इस एमलसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब के बेटा जो समाज के पिछड़े वर्गों से आतें है जो सभी को सम्मान करते हैं उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रो झा ने कहा आज मधुबनी में जो अपने को मजबूत दल कहतें उन्हें इस चुनाव में जोरदार झटका लगने बाला है राजद में भी औऱ एनडीए में भी दो दो उम्मीदवार ताल ठोक चुनाव लड़ रहे है और इन दलों के उम्मीदवारों को जिला के मतदाताओं बहुत पहले से ही उनके चरित्र और कार्यकलापों को बखूभी जानतें है। इस अवसर पर प्रत्याशी सुबोध मंडल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे जैसे सामान्य परिवार के लोगों को उम्मीदवार घोषित किया है इसके लिए मैं अपने नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी ,युवा नेता राहुल गांधी, प्रियंकागांधी ,प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ,हमारे जिला के राष्ट्रीय नेता डॉ शकील अहमद,पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक,विधानपार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा एवं पूर्व विधायक भावना झा सहित सभी कांग्रेस का बरिष्ट नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ जो मुझे यह अवसर दिया है, और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैं चुनाव मजबूती से लरूँगा और जीतूंगा,जितने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत के सभी सदस्यों के मान सम्मान के लिए सदैब सँघर्ष करूँगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेनीपट्टी के उपप्रमुख अशोक चौधरी,रहिका का प्रमुख प्रतिनिधि गोबिंद मंडल,उपप्रमुख मो सब्बीर अहमद,बिस्फी मुखिया संग के अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण झा,राधेश्याम राय,मो सनाउल्लाह, अनिल कुमार अनिल,मनोज मिश्रा,जयोति झा अमानुल्लाह खान,जयोति रमण झा बाबा,पवन यादव,अनुरंजन सिंह,नलनी रंजन झा,शिवचन्द्र झा,कौशल किशोर चौधरी,ललन कुमार झा,मो शकील अहमद, अखिलेश्वर झा,मो रेहान,सुनील कुमार झा,शुभंकर झा,अजहर खुर्शीद गुड्डू,रामचंद्र साह,गंगाधर पासवान, शकील अख्तर,रणधीर सेन,मो अब्दुल दैयाम हासिम,उपेन्द्र यादव,नवल किशोर झा,सुरेन्द्र मिश्रा,अशोक प्रसाद,बालेश्वर पासवान,श्रीराम मंडल,लालू यादव ,सुरेन्द्र महतो,वीरेंद्र झा,आनंद झा,रामावतार राम,गुंजन राम सहित सैकड़ों प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता थे।

कोई टिप्पणी नहीं: