प्रतापगढ़ : जेल निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

प्रतापगढ़ : जेल निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की जानकारी

jail-inspaction-pratapgadh
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय), प्रतापगढ़ के मार्गनिर्देशन में श्री शिवप्रसाद तम्बोली- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण आज दिनांक 25.03.2022 सांय 04ः10 बजे किया गया। जिला कारागृह में साफ-सफाई की व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। भोजनशाला में शाम के भोजन बनाये जाने की तैयारी देखी गयी, भोजनशाला में साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश प्रदान किये गए। बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को तथा कारागृह के बंदियों के अधिकार की जानकारी दी गई। बंदियों को ट्रायल एवं जमानत से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को भी जाना और साथ ही उपस्थिित जेलर व जेल स्टॉफ को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जैल निरीक्षण के दौरान जेल में 338 बंदियों का उपस्थित होना जाहिर किया गया। दौराने निरीक्षण जेल अधीक्षक श्री हेमन्त जी सालवी कारागृह के मुख्य प्रहरी जितेन्द्र सिंह व जिला कारागृह स्टॉफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: