मधुबनी : संविधान विरोधी भाजपा विधायक हरभूषण ठाकुर की सदस्यता रद्द हो-धीरेन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

मधुबनी : संविधान विरोधी भाजपा विधायक हरभूषण ठाकुर की सदस्यता रद्द हो-धीरेन्द्र

  • केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा उन्मादी-साम्प्रदायिक तत्वों को मिथिला में संरक्षण-माले
  • भाकपा माले का 11वां राज्य सम्मेलन गया में 25-27 मार्च होगा

cpi-ml-demand-bachaul-suspansion
मधुबनी, भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक आज माले नगर,लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।बैठक में आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर बात हुई।विदित हो कि आगामी 25-27 मार्च को गया में भाकपा माले का राज्य सम्मेलन होगा।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 10 मार्च को होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाकपा माले विधान परिषद के चुनाव में राजद उम्मीदवार मिराज आलम के पक्ष में डटकर काम करेगी।माले नेता ने कहा कि बिस्फी के भाजपा विधायक हरभूषण ठाकुर ने विधानसभा परिसर में भारत के संविधान पर हमला किया है,उनकी सदस्यता खारिज़ करें राज्यपाल।उन्होंने कहा कि मधुबनी ज़िला के भीतर भी विधायक की भूमिका दलित-गरीब विरोधी है और उनपर मधुबनी के जघन्य जनसंहार के अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप रहा है।भाकपा माले पूरे ज़िला में इसको लेकर अभियान चलाएगी।समस्तीपुर मोबल्यंचिंग घटना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता का संरक्षण इन उन्मादी संगठनों को मिल रहा है। इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मठ मंदिर की जमीन पर मधुबनी के जिलाधिकारी को स्वेतपत्र लाना चाहिए।दलित-गरीबों के दखल कब्ज़ा वाली जमीन पर सरकार पर्चा दे।उन्होंने कहा कि 14 मार्च को पटना में विधानसभा के समक्ष आयोजित दलित-गरीबों के प्रदर्शन में मधुबनी ज़िला से लोग भाग लेंगे।9मार्च के रोज़गार महासम्मेलन में भाग लेने छात्र-युवा पटना बड़ी संख्या में जाएंगे। बैठक में जिला कमिटी सदस्य उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित,मदन चंद्र झा, अनिल सिंह,योग नाथ मंडल,,बेचन राम, बिशंम्भर कामत,योगेन्द्र यादव, वगैरह ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: