"होली के रंग सँवारे के संग" होली मिलन समारोह किया आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

"होली के रंग सँवारे के संग" होली मिलन समारोह किया आयोजित

holi-milan-samaroh
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। न्यू फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) ने ईस्ट पंजाबी बाग़ में टीटू शिव मंदिर के सामने होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया। "होली के रंग सँवारे के संग" नामक इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल,निगम पार्षद सुनीता मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (एंटी कॉम्प्शन) मदन लाल मीणा समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  इस मौके पर  न्यू फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) के अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं महासचिव कमल किशोर ने सभी अतिथियों का फूलमालाओं और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत और अभिवादन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक शिवचरण गोयल ने उपस्थित जनसमूह को  रंगो के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएगा । रंगों का उत्सव होली का त्यौहार हमारे जीवन में प्रेरणा और ख़ुशी लेकर आता हैं। होली के रंग की तरह जीवन के भी बहुत सारे रंग होते हैं, जिनमे बहुत सारे उतार-चढ़ाव वाले भी होते हैं। तो हमे भी उनके साथ खेल कर पार करना चाहिए, ना कि निराश हो जाना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय निगम पार्षद सुश्री सुनीता मिश्रा ने सभी को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली जरूर खेलें लेकिन सुरक्षित खेलें और होली के नाम पर हुड़दंग नहीं करें सभ्य समाज में हुड़दंग का कोई स्थान नहीं है। दूसरों को जबरन रंग ना लगाएं और महिलाओं का सम्मान करें यही सन्देश देने के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन होने चाहिए ताकि हम संस्कृति और अपनी जड़ों से जुड़कर रहें।  इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त (दिल्ली पुलिस) मदन लाल मीणा ने कहा कि आप सभी को और आप के पूरे परिवार  को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।  ईश्वर आप सब को स्वस्थ, समृद्ध और सुखी बनाएँ रखे। मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि इस होली पर आपके जीवन के तमाम कष्ट और परेशानियाँ होलिका के साथ दहन हो जाए। आज के इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों को संस्कृति और धर्म से जोड़ना ही राष्ट्रीय एकता का पहला सूत्र है।उन्होंने होली पर असामाजिक तत्वों और हुड़दंग फैलाने वालों को अपनी कालोनी में नहीं आने देने और पुलिस को सूचित कर सतर्क रहने की बात कही। दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (दिल्ली पुलिस) एस के एन सुबुधि ने फोन पर अपनी शुभकामना देते हुए सुरक्षित होली मानाने का आह्वान किया।   रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव में मथुरा से आये कलाकारों ने ओ सांवरे कन्हैया मैं तुम संग होरी खेलूंगी, सहित अन्य भजनों पर दर्शक जमकर झूमे। कलाकारों की ओर से भव्य झांकी सजाई गई थी। राधा-कृष्ण की झांकी ने खूब वाहवाही बटोरी। गायक नन्दलाल कौशिक नंदू व लक्खा ने भजनों व गीतों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। एक के बाद एक रोचक मधुर भजन सुनाए।  मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री, कैसा चटक रंग डाला, गीत पर मंदिर परिसर के पंडाल में मौजूद भक्त नृत्य करने को मजबूर हो गए। शंख की ध्वनि बजने के बाद राधा-कृष्ण की जोड़ी ने पंडाल में मौजूद भक्तों के संग फूलों की होली खेली।इस मौके पर समाज के वंचित व जरूरत मन्द  बच्चों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।  इस आयोजन में अमित अग्रवाल, कमल किशोर, वरिष्ठ समाजसेवी गुलाबचंद गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, हरीश गर्ग, शीतल गर्ग, पंकज गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय गोयल, धनीराम गुप्ता, अभिनव गर्ग, युवा नेता यश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, संजीव भारद्वाज,उमाशंकर मिश्रा, रवि खरकिया, डॉ.सतीश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी अशोक कुमार निर्भय, वी वाच न्यूज़ चैनल के निदेशक दीपक गुप्ता व विक्रम गोस्वामी  समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों ने होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। देर शाम चले कार्यक्रम के समापन पर सुरुचिपूर्ण भोजन प्रसाद वितरण हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: