बिहार : प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का विधिवत समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

बिहार : प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का विधिवत समापन

child-care-development-programe
मुजफ्फरपुर. आज जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरपुर द्वारा मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत विभिन्न पुलिस थानों में कार्यरत सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई का एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल मिलन, कलमबाग चौक, मुजफ्फरपुर में किया गया. उदय कुमार झा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरीय पदाधिकारियों एवं सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया एवम कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा विगत तीन वर्षों में इस प्रकार की यह तीसरी कार्यशाला है.उन्होंने चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग एवम जे जे एक्ट के अनुरूप विधि विरूद्ध बालकों के साथ अपनाई जानी वाली प्रक्रियाओं के अनुपालन के संबंध में सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से अनुरोध किया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुजफ्फरपुर के प्रधान दण्डाधिकारी/सदस्यगण, किशोर न्याय परिषद पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अध्यक्ष / सदस्यगण, बाल कल्याण समिति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण के प्रारम्भ में बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने का संदेश देने के साथ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)-सह-प्रभारी पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान व्यवहार में लाने का निर्देश उपस्थित सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.


कार्यक्रम के प्रारम्भ में वीडियो प्रस्तुति के पश्चात् किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के विधि-विवादित बालकों से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी श्री प्रमोद कुमार मेहता, प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय परिषद, मुजफ्फरपुर द्वारा दी गयी. उनके द्वारा ‘विधि विवादित बालकों द्वारा किये गये आपराधिक कृत्यों के आधार पर 3 श्रेणियों में विभाजित करते हुए बालकों के वादों के निष्पादन की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.उनके द्वारा बताया गया कि छोटे-मोटे एवं गम्भीर अपराध के कारित बालकों के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किया जाना है तथा बालकों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज नहीं किया जाना है. सिर्फ जघन्य अपराध के कारित बालकों के विरूद्ध किये जाने का प्रावधान है. बालकों के हित को ध्यान में रखकर ही बालकों को बाल देखरेख संस्थान में आवासित किये जाने केे लिए किशोर न्याय परिषद समक्ष उपस्थापित किया जाना विधिसम्मत है. किशोर न्याय परिषद के समक्ष ससमय उपस्थापित किये जाने वाले सामाजिक पृष्ठभूमि प्रतिवेदन सामाजिक पृष्ठ भूमि प्रतिवेदन एवं सामाजिक अन्वेषण प्रतिवेदन की महत्ता के बारे में भी बताया गया. किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 में निहित प्रावाधानों के अधीन किशोर न्याय परिषद द्वारा वादों के निष्पादन की प्रक्रिया एवं समय सीमा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के क्रम में प्रधान दण्डाधिकारी द्वारा सभी थानों में बाल मित्र परिवेश का निर्माण करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से अनुरोध किया गया. प्रशिक्षण के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को अपने कर्तव्य के दौरान उपयोग में लाने का निर्देश उपस्थित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को दिया गया. माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरपुर के संबोधन के पश्चात् राकेश कुमार झा (वरिष्ठ परामर्शी, यूनिसेफ एवं समाज कल्याण निदेशालय) द्वारा उपस्थित सभी बाल कल्याण पुलिस  पदाधिकारियों  को प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण में किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015  मे ‘देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले’ तथा ‘विधि विवादित बालकों’ के देखरेख और संरक्षण के लिए वर्णित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी.साथ ही बालकों से संबंधित मामलों को निष्पादित करने के क्रम में किशोर न्याय परिषद्, बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं जिला बाल संरक्षण इकाई समिति से समन्वय स्थापित करने की बातें बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को बतायी गयी। उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एवं  श्रीमती गुंजन कुमारी, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया.अन्त में श्री चन्द्रदीप कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी (गैर-संस्थागत देखभाल), मुजफ्फरपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिए जाने के बाद प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: