मधुबनी : आज दिनांक 14 मार्च 2022 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मधुबनी व झंझारपुर क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित खराब चपाकलों की मरम्मती कार्य हेतु मरम्मती दलों को समाहरणालय, मधुबनी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही जल स्तर नीचे जा रहा है। जिससे पेय जल की समस्या देखी जा रही है। ऐसे में मधुबनी जिले के सभी क्षेत्रों के अवस्थित खराब पड़े मरम्मती योग्य चापाकलों की मरम्मती के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य हेतु लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडलवार मरम्मती दल का गठन किया गया है। अवर प्रमंडल मधुबनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत रहिका, पंडौल एवं राजनगर प्रखंड, अवर प्रमंडल जयनगर अंतर्गत जयनगर, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली एवं हरलाखी प्रखंड, अवर प्रमंडल बेनीपट्टी अंतर्गत बेनीपट्टी, मधवापुर एवं बिस्फी प्रखंड, अवर प्रमंडल झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर, मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड, अवर प्रमंडल फुलपरास अंतर्गत फुलपरास एवं घोघरडीहा प्रखंड, अवर प्रमंडल बाबूबरही अंतर्गत बाबूबरही, अंधराठाढी एवं लदनिया प्रखंड तथा अवर प्रमंडल लौकही अंतर्गत लौकही एवं खुटौना प्रखंडों को शामिल किया गया है। खराब पड़े चापाकलों की सूची जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, मधुबनी एवं विभागीय कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। गौरतलब है कि इस कार्य को भली भांति संपादित करने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06276 296190 जारी की गई है। इस दूरभाष संख्या पर भी खराब चापाकलों की सूचना दी जा सकती है।
सोमवार, 14 मार्च 2022

मधुबनी : जिले में खराब चापाकल की होगी मरम्मत।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें