मोतिहारी : जिला स्तरीय उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 5 मार्च 2022

मोतिहारी : जिला स्तरीय उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम

motihari-urdu-award
मोतिहारी. नगर भवन, मोतिहारी में जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , बिहार सरकार के योजनान्तर्गत, जिला स्तरीय उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आए मैट्रिक ,इंटरमीडिएट एवं स्नातक के उर्दू भाषी छात्र/ छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू मीठी जुबान है  जो समाज को एक सूत्र में बांधता है.उन्होंने कहा कि उर्दू भाषी छात्र /छात्राओं को  विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों के बारे में भी तालीम हासिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर उर्दू भाषा कोषांग प्रभारी पदाधिकारी तौकीर कीब्रिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, शशि भूषण तिवारी के अलावा अन्य गणमान्य एवं छात्र/ छात्रा उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: