राधिका मदान ने शुरू की फिल्म ‘सना’ की शूटिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 23 मार्च 2022

राधिका मदान ने शुरू की फिल्म ‘सना’ की शूटिंग

radhika-madan-film-sana
मुंबई, 23 मार्च, अभिनेत्री राधिका मदान ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सना’ की शूटिंग शुरू की। सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक सुधांशु सारिया हैं। ‘सना’ एक हठी और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। फिल्म में सोहम शाह और शिखा तलसानिया भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। राधिका ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। राधिका (26) ने एक बयान में कहा, ‘‘ मेरे लिए फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ज्यादा रोमांचक कुछ भी नहीं है। सुधांशु इस फिल्म के जरिए कई शानदार चीजों को एक साथ ला रहे हैं और हम इसकी शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’’ फिल्म का निर्माण सुधांशु सारिया की कम्पनी ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: