मधुबनी : राजस्व वसूली के लिए पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 मार्च 2022

मधुबनी : राजस्व वसूली के लिए पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

revenue-collection-in-panchayat-madhubani
हरलाखी/मधुबनी, प्रखंड सह अंचल क्षेत्र के भूस्वामियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस वित्तीय वर्ष में जमीन का बकाया लगान जमा करने के लिए भूस्वामियों को अब अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लगान वसूली के लिए अब पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर की शुरुआत सात मार्च को झिटकी पंचायत से शुरू किया जायेगा। सात व आठ मार्च को झिटकी पंचायत अंतर्गत बालाराही गांव के मंदिर में शिविर लगाया जायेगा। जहां खिरहर व झिटकी दोनों पंचायत के लोग अपने जमीन का लगान रशीद कटवा सकते हैं। नौ व दस मार्च को हिसार दुर्गा मंदिर पर शिविर लगाया जायेगा। जहां हिसार व बौरहर पंचायत के लोग अपना लगान रशीद कटवा सकते हैं। लगान वसूली के लिए बारी बारी से सभी पंचायतों के आस पर शिविर लगाए जायेंगे। पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को शिविर में आकर अधिक से अधिक लोगों को रशीद कटवाने में सहयोग की अपेक्षा के साथ। 

कोई टिप्पणी नहीं: