दरभंगा. दरभंगा जिले की अलीनगर प्रखंड के लहटा गांव निवासी डॉ. संतोष कुमार झा को कांग्रेस आलाकमान ने भारतीय युवा कांग्रेस की आरटीआई विंग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में लगभग 5 वर्षों तक एनएसयूआई महासचिव रहे डॉ. संतोष झा दिल्ली युवा कांग्रेस के रिसर्च विंग के सह संयोजक रह चुके हैं. डॉ संतोष वर्तमान में राजनीतिक विज्ञान विभाग, शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. गौरतलब है कि डॉ संतोष जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र से ‘सिविल सोसाइटी एंड इट्स रोल इन डेमोक्रेटिक ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ मंगोलिया, 1996 -- 2012‘ विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त किए हैं. डॉ झा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं. साधारण किसान परिवार में जन्मे संतोष झा को राहुल गांधी का करीबी बताया जाता है. ज्ञात हो कि डॉ संतोष झा का भाई शहीद प्रदीप झा दरभंगा युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित अध्यझ था.डॉ संतोष कुमार झा को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर दरभंगा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों में खुशी है.
मंगलवार, 29 मार्च 2022
दरभंगा : भारतीय युवा कांग्रेस की आरटीआई विंग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें