साइना नेहवाल स्विस ओपन से बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

साइना नेहवाल स्विस ओपन से बाहर

sayna-nehwal-lost-in-swiss-open
बासेल, 25 मार्च, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुरुआती बढ़त के बावजूद यहां महिला एकल के दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से हारकर स्विस ओपन से बाहर हो गईं। विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और गुरुवार की रात को खेले गये इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गई। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

कोई टिप्पणी नहीं: