श्रीकांत स्विस ओपन सेमीफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 26 मार्च 2022

श्रीकांत स्विस ओपन सेमीफाइनल में

srikanth-enters-semifinal-in-swiss-open
बासेल, 26 मार्च, विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ तीन गेम में जीत दर्ज करके स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए । सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एंटोनसेन को शुक्रवार की रात 21 . 19, 19 . 21, 22 . 20 से हराया । अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी से होगा । इससे पहले पी वी सिंधू और एच एस प्रणय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं । श्रीकांत ने शानदार शुरूआत करते हुए 9 . 1 की बढत बना ली लेकिन एंटोनसेन ने 11 अंक लेकर स्कोर बराबर किया । करीबी मुकाबले में श्रीकांत ने पहला गेम जीता।दूसरे गेम में श्रीकांत ने 9 . 6 से बढत बनाई लेकिन एंटोनसेन ने वापसी करते हुए 15 . 12 स्कोर कर दिया और यह गेम जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम जीता ।

कोई टिप्पणी नहीं: