देश में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मामले 18,684 हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

देश में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मामले 18,684 हुए

18684-covid-in-india
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल, देश में कोरोना वायरस से नए मामलों की तुलना में इससे निजात पाने वालों की संख्या कम रहने के कारण पिछले 24 घंटों में 883 सक्रिय मामले बढ़कर 18 684 हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए, जबकि 2755 मरीजों ने महामारी को मात दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 188 करोड़ 89 लाख 90 हजार 935 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,688 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में सक्रिय मामलों का दर 0.04 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2755 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 33 हजार 337 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 96 हजार 640 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इस दौरान देश में कोविड से 50 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 5,23,803 हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार से दहशत पैदा होने लगी है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 1607 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान यहां 359 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 5609 हो गयी। वहीं 1246 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,49,772 पर पहुंच गया, जबकि दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,174 हो गयी। हरियाणा में सक्रिय मामलों में 200 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 2438 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 424 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 978961 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी भी मरीज मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 10,619 पर स्थिर है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 92 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2862 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 275 बढ़कर 6469204 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 45 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69011 पर पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: