राजस्थान में बाल संप्रेषण गृह से छह नाबालिग फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

राजस्थान में बाल संप्रेषण गृह से छह नाबालिग फरार

6-children-flew-from-childline-center-rajasthan

जयपुर, दो अप्रैल,
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ जक्शंन थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार देर रात छह नाबालिग फरार हो गये। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि हत्या, हत्या का प्रयास और मादक पदार्थ से संबंधित अधिनियम और पोक्सो कानून के तहत इन्हें संप्रेषण गृह भेजा गया था। लेकिन ये नाबालिग शुक्रवार देर रात बाल संप्रेषण गृह का ताला तोड़कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से 17 वर्ष आयुवर्ग के फरार सभी नागालिगों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: