बिहार ने ले लिया परिवर्तन का संकल्प : चिराग पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बिहार ने ले लिया परिवर्तन का संकल्प : चिराग पासवान

bihar-decide-o-change-chirag
पटना : लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के शासनकाल में पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि इससे उब चुकी जनता ने व्यवस्था एवं सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। चिराग ने कहा कि इसी के अनुरूप 2025 में जनसहयोग से विकसित बिहार की नींव रखी जायेगी। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्त्ता के रूप में अपने संबोधन में लोजपा(रा) अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि वे राज्य में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सरकार बनाने के लिए बाबा साहेब अम्बेकर तथा पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं। साथ ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडा से भी लोगों को अवगत कराऐं। उन्होंने कहा कि राज्य के 12 करोड़ जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है फिर वे सामने आ रही चुनौतियों से क्यूं डरेंगे और किसी के सामने क्यूं झुकेंगे। कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए 5 सूत्री प्रस्तावों को ध्वनिमत से उपस्थित जनसमूह ने सहमति दी। इसमें पद्मभूषण रामविलास पासवान को भारतरत्न देने, संसद एवं बिहार विधानमंडल के अलावा उनकी जन्मभूमि शहरबन्नी और कर्मभूमि हाजीपुर सहित सभी जिलों में उनकी प्रतिमा लगाने और हाजीपुर जंक्शन का नाम उनके नाम पर करने की मांग शामिल है। इससे पूर्व चिराग एवं पार्टी क नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर, स्व0 रामविलास पासवान एवं स्व0 रामचन्द्र प्रासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की गयी। राज्य के विभिन्न जिलों से महापुरूषों की जन्मभूमि से लायी गयी पवित्र मिट्टी की कलश चिराग को समर्पित की गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजू तिवारी ने कहा कि नई दिल्ली के 12 जनपथ में जिस तरह से हमारे अभिभावक एवं कई महापुरूषों की तस्वीर के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, हम इसके प्रति विरोध प्रकट करते हैं और हमारी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ0 अरूण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार आज हर मोड़ पर संविधान को खंडित कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि 2025 में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए गांव से पटना के गांधी मैदान तक संघर्ष के साथ पहुंचना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने उपस्थित जनसैलाब के उत्साह को बिहार में सत्ता परिवर्तन का प्रतीक बतलाते हुए कहा कि 2025 में हमारे नेता चिराग पासवान ही मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रेणु कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी के शासनकाल में बिहार की पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: