दरभंगा और भागलपुर में ESIC द्वारा अस्पताल खोलने की कोई योजना नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

दरभंगा और भागलपुर में ESIC द्वारा अस्पताल खोलने की कोई योजना नहीं

no-esic-hospital-in-darbhnaga
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के प्रश्न के उत्तर में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय, बिहटा में प्रतिवर्ष 100 सीटें हैं तथा 21 मार्च तक शैक्षणिक वर्ष 2020-21 (प्रथम बैच) में 81 छात्र नामांकित किए गए हैं। इस मेडिकल कॉलेज में ईएस आई बीमित व्यक्ति (आईपी) के बच्चों के लिए 100 सीटों में से 35 सीटें आवंटित की गई हैं और इन आवंटित सीटों में से 32 छात्रों का नामांकन किया गया है। मंत्री ने यह भी बताया कि दरभंगा और भागलपुर में ईएसआई अस्पताल खोलने की कोई योजना नहीं है। मंत्री ने बताया कि ईएसआईसी मानदंडों के अनुसार 25 किलोमीटर के सीमित क्षेत्र में 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 50 हजार की आईपी जनसंख्या की आवश्यकता होती है। दरभंगा और भागलपुर में वर्तमान आईपी क्रमशः 10 हजार एवं 18,961 है। अतः यहां पर अस्पताल नहीं खोला जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: