बिहार : देश के पहले ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

बिहार : देश के पहले ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ

first-green-field-grain-based-ethanol-plant-in-purnea
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केन्द्र और बिहार सरकार की इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 की मंजूरी मिलने के बाद पूर्णिया में देश के पहले ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट की कुल लागत 105 करोड़ रूपये है। इस प्लांट को ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर इथेनॉल प्लांट का मुआयना किया मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने मिलिंग सेक्शन पावर प्लांट 25 टी०पी०एच० ए०एफ०बी०सी० बॉयलर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डी०डी०जी०एस० ड्रॉयर सेक्शन प्लांट की उत्पादन क्षमता, रोजगार सृजन किसानों को मिलनेवाले लाभ आदि के संबंध में अधिकारियों एवं इथेनॉल प्लांट प्रबंधन से जुड़े लोगों से विस्तृत जानकारी ली। प्लांट के उद्घाटन के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री कहा कि आज यहाँ पहले इथेनॉल प्लांट की शुरुआत हो गयी है। यह बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार यहां इथेनॉल का उत्पादन शुरु हुआ है। वर्ष 2007 से इथेनॉल प्लांट के लिए काम किया जा रहा है। हमलोगों ने इसके लिए उस समय की केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया। हमलोगों के पास उस समय कई प्रस्ताव भी आए थे अब केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इथेनॉल कैसे बन रहा है इसकी यहाँ जानकारी मिली और मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा। मक्का, गन्ना, चावल से इसका उत्पादन होगा। यह भी देखा कि कैसे इथेनॉल, पेट्रोल और और डीजल के साथ काम करेगा। पहले पेट्रोल-डीजल में इथेनॉल का उपयोग की सीमा 10 प्रतिशत तय की गयी थी लेकिन उपयोग प्रतिशत तक होगा। पेट्रोल अब इसका 20 और बाहर से मंगवाना पड़ता है। अगर इथेनॉल बन जाएगा तो इससे देश को काफी लाभ होगा। सीमांचल के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। बिहार में उद्योग का विस्तार हो रहा है। अन्य जगहों के लिए भी इथेनॉल प्लांट की तैयारी पूरी हो चुकी है। बिहार में मक्का का उत्पादन अधिक होता है लेकिन वो सब बाहर चला जाता है। यहां इथेनॉल प्लांट लगने से आसपास के किसानों को काफी लाभ होगा और इससे रोजगार भी बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार के मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाये जाने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिजुल की बात है। बिहार में हमलोग किसी भी धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, सभी को अपना धर्म मानने का पूरा अधिकार है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, सांसद संतोष कुशवाहा, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक विजय खेमका, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव उद्योग संदीप पौण्ड्रिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं इथेनॉल प्लांट से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: