सीतामढ़ी : जिला अभियोजन अधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

सीतामढ़ी : जिला अभियोजन अधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक

■ ’न्यायालयो में लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्रवाई करने का निर्देश’

■ ’न्यायालयों में लंबित सामान्य एवं स्पीडी ट्रायल के वादों की स्थिति की समीक्षा’

siamadhi-inspacion-meeing
सीतामढ़ी. ’प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन से संबंधित बैठक समाहरणालय के परिचर्चा भवन में अपर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ आयोजित की गई.जिसमें मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं सत्र न्यायालयों में लंबित सामान्य एवं स्पीडी ट्रायल के वादों की स्थिति की समीक्षा की गई.साथ ही लोक अभियोजक/विशेष लोक अभियोजक से प्राप्त प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई. प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा जघन्य अपराध,उत्पाद अधिनियम, पॉक्सो एक्ट एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार (अधिनियम) आर्म्स एक्ट,लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि इंजरी रिपोर्ट ससमय आईओ को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को अपने स्तर से निदेशित करेंगे. वही बैठक के अंत में प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा लोक अभियोजक ,अपर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, एवं अभियोजन पदाधिकारियों से सरकार का पक्ष निष्ठा पूर्वक मजबूती से रखने का अनुरोध किया गया साथ ही लंबित मामलों में आरोप गठित करने की संख्या में वृद्धि के लिए कार्य करने का अनुरोध किया गया.उक्त बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, विधि प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, ए0 पी0 पी0, ए0पी0ओ0 उपस्थित थे.’

कोई टिप्पणी नहीं: