मधवापुर/मधुबनी। मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर में भाकपा-माले, बिशनपुर लोकल कमिटी के कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यशाला का आयोजन बिशनपुर लोकल कमिटी सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता में संचालित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि आज देश सबसे ख़तरनाक दौर से गुजर रहा है। गरीबों, मजदूरों व आम जनता की आमदनी घट गई है, लोगों का रोजगार घट गया परन्तु मंहगाई आसमान छू रही है जिससे सत्तर फीसदी लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। कारपोरेट घरानों की लूट-खसोट काफी बढ़ जाने से जनता आक्रोशित हो रही। इससे मोदी सरकार घबरा गई है। इसलिए जनता का ध्यान जन मुद्दों से हटाने के लिए मोदी सरकार और भाजपा देश में साम्प्रदायिक बिद्धैष फैलाकर बिरोधी आवाज को दबाने की साज़िश कर रही है। जनता को फूट डालो-राज करो की अंग्रेजीयत नीति के तहत हिंदू-मुसलमानो के बीच फूट डालकर फासीवादी शासन कायम कर दिया है। आज फासीवाद के खिलाफ मजबूत संघर्ष चलाने के लिए भाकपा-माले को मजबूत बनाना है। फासीवाद-बिरोधी, प्रतिरोध की ताकत के रूप में माले को बिकसीत करना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह मिथिला-कोशी -कोशी जोन के सदस्य श्याम पंडित ने कहा कि गांव और गरीबों के आन्दोलन को मजबूत करने से माले को एवं फासीवादी ताकतों के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करना है। बिशनपुर में 50 एकड़ जमीन श्रीराम जानकी लक्ष्मण जी के नाम से है। यह फर्जीवाड़ा करके भूहदबंदी कानून को धोखा देने के लिए चोराई गई है। इसलिए आज तक इस जमीन का दावेदार सामने नहीं आया।इसकी सूचना जिला पदाधिकारी मधुबनी को 11 जून,2021 को ही दिया जा चुका है। भाकपा-माले बिशनपुर पंचायत के दलित भूमिहीन गरीबों से अपील करती है कि इस फर्जीवाड़ा बाली जमीन पर गरीबों का हक दिलाने के लिए एकजुट हो। कार्यशाला को बिशनपुर लोकल कमिटी सचिव कामेश्वर राम,सोनई लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम, अरुण मंडल,पकड़शाम पार्टी शाखा सचिव विपत्ति देवी सदाय,त्रिमुहान पार्टी शाखा सचिव जूड़ी चौपाल, अबारी पार्टी शाखा माले संयोजक संतोष राम,लालो देवी, गीता देवी राम अशीष चौपाल,श्रीचन चौपाल ने संबोधित किया।जब 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
मधुबनी : भाकपा-माले पार्टी कार्यशाला का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें