मोतिहारी : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

मोतिहारी : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

disha-meeing-moihari
मोतिहारी. श्री राधा मोहन सिंह, माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.बैठक में उपस्थित सभी माननीय  अतिथियों का स्वागत उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति द्वारा जिले भर में जनहित कार्य में किए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, नल जल योजना, गली-गली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन, जीविका समूह को प्रोत्साहन, पशुधन , मत्स्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मुख्य रूप से माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ की समस्याओं एवं सड़क की मरम्मत, निर्माण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. माननीय अध्यक्ष महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि   संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा.सभी माननीय विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्रों के विकास एवं समस्याओं के संबंध में बताया गया.  संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समस्या को दूर करने के लिए और उस पर किए गए कार्यवाही के बारे में माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया.जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का अनुपालन शीघ्र  सुनिश्चित करेंगे. विधायकों एवं सदस्यों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.इस अवसर पर माननीय सांसद पश्चिमी चंपारण, श्री संजय जायसवाल, माननीय मंत्री गन्ना एवं विधि विभाग बिहार सरकार, श्री प्रमोद कुमार, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती ममता राय, माननीय विधायक मधुबन विधानसभा क्षेत्र, श्री राणा रणधीर सिंह, माननीय विधायक पिपरा विधानसभा क्षेत्र, श्री श्याम बाबू प्रसाद यादव, माननीय विधायक चिरैया विधानसभा क्षेत्र, श्री लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, माननीय विधायक हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र, श्री कृष्ण नंदन पासवान, माननीय विधायक रक्सौल विधानसभा क्षेत्र,  श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, माननीय विधायक गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र, श्री सुनील मणि तिवारी, माननीय विधायक केसरिया विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती शालिनी मिश्रा, माननीय विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र, श्री मनोज यादव  माननीय विधायक सुगौली विधानसभा क्षेत्र, श्री शशि भूषण सिंह, माननीय विधायक नरकटिया विधानसभा क्षेत्र, शमीम अहमद, माननीय नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख ,मुखिया गण के साथ साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, उप विकास आयुक्त श्री कमलेश कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जीविका प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: