जयनगर /मधुबनी, जिले के जयनगर में बाबा साहेब डा० भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक सुरेन्द्र महतो के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी सदस्यों ने बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया ओर उन्हें श्रधान्जली दि गई। बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक सुरेन्द्र महतो ने उनके विचारों पर अमल करने संविधान का सम्मान कर सविधान के पथ पर चलने को लेकर सभी को प्रेरित करने का संकल्प लिया। बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान के पाठ में व्यक्तिगत नागरिकों के लिए नागरिक स्वतंत्रता की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए संवैधानिक गारंटी और सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें धर्म की आजादी, छुआछूत को खत्म करना, और भेदभाव के सभी रूपों का उल्लंघन करना शामिल है। बाबासाहेब आम्बेडकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक और सामाजिक अधिकारों के लिए तर्क दिया, और अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सदस्यों के लिए नागरिक सेवाओं, स्कूलों और कॉलेजों में नौकरियों के आरक्षण की व्यवस्था शुरू करने के लिए असेंबली का समर्थन जीता, जो कि सकारात्मक कार्रवाई थी। इस मौके पर रामचंद्र साह, अमित कुमार राउत, गणेश कांस्यकार, लक्षमण यादव, मनीष गुप्ता, गौरव जोशी, राहुल महतो, मिथिलेश महतो, विवेक सूरी, हर्ष कुमार, अंकित प्रसाद, संतोष शर्मा, सुनील कर्ण, सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022
मधुबनी : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबासाहेब भीमराव की 131वीं जयंती
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें