बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ उठाते आमिर खान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ उठाते आमिर खान

aamir-khan-and-son-and-mango

मुंबई: आमिर खान, जो अपनी जेनेरेशन के सबसे वर्सेटाइल सुपरस्टार हैं, उन्होंने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो से तहलका मचा दिया है। दरअसल, सुपर स्टार अपनी इस लेटेस्ट वीडियो में अपने क्यूट बेटे आजाद के साथ आम के मजे ले रहे हैं।  ऐसे में पिता-बेटे की इस जोड़ी को मैंगो बिंज करते देखा जा सकता है, जिसमें आम की भरी हुई प्लेट देखते ही दोनों हाथों से टूट पड़े। आमिर का यह विजुअल उनके फैन्स को बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमिर और आजाद का आम खाता हुआ, यह पल कैंडिड है। इन तस्वीरों को देखकर उनके प्रशंसक अपने आप को रोक नहीं पा रहे  हैं, और जमकर पिता और बेटे की जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहें है।

कोई टिप्पणी नहीं: