सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 अप्रैल

खिलाड़ियों के द्वारा जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रकाश व्यास काका को किया याद


sehore news
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी प्रशिक्षण शिविर के दौरान एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाश व्यास काका को खिलाड़ियों ने याद किया। मंगलवार को मैच नहीं होने के कारण खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। कोच मनोज कन्नोजिया, मनोज अहिरवार और विजेन्द्र परमार आदि ने खिलाड़ियों को टिप्स दिए। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी फुटबॉल एसोसिएशन के मार्गदर्शक आरसी जैन, वरिष्ठ शिव बारिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन की सफलता के मुख्य स्तंभ काका द्वारा संचालित पूर्व में की गई है जिनके शिलान्यास के बाद ऐतिहासिक चर्च ग्राउंड पर निरंतर प्रतिभा निखर कर जिले को गौरवान्वित कर रही हैं प्रकाश व्यास काका फुटबॉल के लिए ही नहीं हर खेल के लिए जाने जाते हैं वह सभी खेल संघों के मार्गदर्शक एवं खेलों को दिशा देने में हमेशा अपना योगदान दिया है हम सब उनकी कमी को हमेशा महसूस करते हैं। वर्तमान में फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर उनके पुत्र सुदीप व्यास उस कमी को पूरा करने का प्रयास करना है जिले में कई बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं हम सब प्रकाश व्यास काका की तिथि पर उन्हें नमन आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं। इस मौके पर यहां पर सीनियर कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि स्व. श्री व्यास एसोसिएशन के उपाध्यक्ष थे, जिनकी जगह सुदीप व्यास को बनाया गया है। यहां पर लंबे समय से खिलाड़ियों को मंच देने के लिए प्रशिक्षण शिविर और फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया। 


हिन्दूस्थान से अलग हुए हिस्सों में है भुखमरी लाचारी बीमारी, अखंड भारत हर एक राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए- श्रीवास्तव


sehore news
सीहोर। हिन्दू जहां से घटता है वह धर्म के आधार पर देश बना लिया जाता है हिस्दूस्थान से अलग हुए हिस्सों में बीमारी लाचारी भुखमरी और आतंक बना हुआ है। वर्तमान में बंगलादेश पाकिस्तान,श्रीलंका, अफगानिस्तान वर्मा सहित अन्य के हालात हम देख रहे है। इस लिए अखंड भारत हर एक राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता का मूल लक्ष्य होना चाहिए उक्त बात सरस्वती स्कूल परिसर में आयोजित हो रहे विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के छटवें दिन मंगलवार को कार्यकर्ताओं को बोद्धिक सत्र के दौरान प्रांत कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होने कहा की अंखड भारत विश्व का सबसे बड़ा देश माना जाता है। भारतीय विश्व का गुरू कहा जाता था महा काव्य और ग्रंथ यहीं लिखे गए है। विश्व की सबसे बड़ी नदियां यहीं से बहती है। इतिहासकारों ने अंखड भारत के लिए बहुत लिखा है लेकिन विदेशी आक्रमणकर्ताओं ने भारत के वैभव को हीं अधिक चौट पहुंचाने की कोशिश की है। आज में भारत के टुकड़े करने के लिए विदेश ताकते लगी हुई है। हमें इन ताकतों का भी मुकाबला करना है। भारत देश का अन्न ग्रहण करने वाले हर व्यक्ति का लक्ष्य केवल अंखड भारत होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीरामदरवार के समक्ष प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा और प्रांत कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  इस अवसर पर  कार्यक्रम में प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन मुख्य शिक्षक चंद्रभान एवं जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला सहमंत्री कमलेश काकुनदा जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मंगलेश वर्मा जिला महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी संत सेन जयंती


सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती, मूर्ति अनावरण व हनुमान महाराज का झंडा एवं चल समारोह सेन कुटी धर्मशाला गंज में आस्था और उत्साह के साथ बुधवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज हनुमान जी का चोला चढ़ाया जाएगा और उसके उपरांत पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात सुबह नौ बजे भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इसके अलावा भोजन-प्रसादी की व्यवस्था की गई है।  पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते कोई भव्य कार्यक्रम नहीं किया गया था, लेकिन इस साल सर्व सेन समाज एवं युवा सेन संगठन के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी में फैल- विक्रांत भूरिया 

  • यूका प्रदेशाध्यक्ष भूरिया एवं राष्ट्रीय सचिव ओझा का हुआ भव्य स्वागत

सीहोर/ भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मुद्दे पर फैल हो गई है और आम जनता आज बहुत परेशान है चाहे दिनों दिन बढ़ती महंगाई हो या फिर बेइंतहा बढ़ती बेरोजगारी ने आमजन ओर युवाओ को हताश ओर निराश कर दिया है। आमजनता के हितों की लड़ाई युवा काँग्रेस सड़को पर लड़ेगी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस 12 मई को राजधानी की सड़कों भाजपा सरकार में व्याप्त बेरोजगारी महंगाई और अन्य जनमुद्दों पर महाघेराव करने जा रही है। इस हेतु तैयारीयो को लेकर एवं संगठन की आगामी रणनीतियों के लिए मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, यंग इंडिया बोल की प्रदेश प्रभारी सुश्री पराग शर्मा, अकरम खा का सीहोर आये। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि इस अवसर पर युवा कांग्रेस के भोपाल में आगामी महा घेराव हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोनी धर्मशाला में आयोजित की गई  ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने कहा कि पूरे देश मे भाजपा की आमजन विरोधी नीतियों से आक्रोश व्याप्त है।  युवा कांग्रेस को आमजनता की लड़ाई लड़ने का काम करना है।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा की युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी का हर नेता खड़ा है स्थानीय निकायों के चुनाव मे युवाओ को मौका दिया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व जिलाकांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, श्रीमती पराग शर्मा, प्रदेश महासचिव अभिषेक परमार, हरपाल ठाकुर, सचिव अकरम खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती एवं आभार जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राजा राम बड़े भाई,राहुल यादव ,नईम नवाब ,ब्रजेश पटेल ,पवन राठोर,राजेन्द्र ठाकुर, शशांक सक्सेना,विवेक राठोर,आशीष गहलोत,नरेंद्र खनगराले,राकेश वर्मा,आशीष गहलोत, सीताराम भारती, राजकुमार यादव, मुस्तफ़ा अंजुम,देवेंद्र ठाकुर,सर्वेश व्यास,पीयूष मालवीय,अक्षय परमार, शैलेंद्र ठाकुर ,संजय हवेली ,प्रणय शर्मा ,दीपक सिसोदिया हरीओम् सिसोदिया,नितिन उपाध्याय, घनश्याम मीना, हर्षदीप सिंह,यश यादव,मनीष मेवाड़ा,अभिषेक लोधी,लोकेंद्र वर्मा ,तुलसी राठोर,आनंद यादव ,आशीष पाराशर ,करण भरेवा ,रेहान नवाब , गजराज परमार, मुकेश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, राजेन्द्र नागर, संतोष मालवीय, नरेंद्र पटेल, दीपक परमार, कमलेश परमार, गजेंद्र परमार, रवि परमार, अनुभव सेन  तनीष त्यागी, शुयश प्रताप सिंह, मोहित किंगर, जुनेद, सलमान खान, संजय हवेली, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राज खरे, अनिल सेन, जितेंद्र परमार, विक्की शुर्यवंशी, सिद्धांत राय, यश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


सीहोर जिले के 1205 बूथों के त्रिदेवो का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण के प्रभारियों के नामों की जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने की घोषणा,30 अप्रेल एवं 1 मई को सभी 19 मंडलों में त्रिदेवों का होगा प्रशिक्षण


सीहोर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जिले की चारो विधानसभा के सभी 19 मंडलों के त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग 30 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित किए जाएंगे। मंडलो में होने वाले इन त्रिदेवो के प्रशिक्षण के लिये भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने जिले के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती से विचार विमर्श के बाद सभी 19 मंडलो के प्रभारियों के नामो की घोषणा की है। भाजपा सीहोर जिले के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बीते माह जिले के सभी 1205 बूथ पर चले  अभियान के तहत सभी बूथों का लगभग डिजिटलाइजेशन हुआ। जिसमे प्रत्येक बूथ पर  अध्यक्ष,महामंत्री, बीएलए बनाए गए। संगठन ने इन्हें बूथ के त्रिदेव नाम दिया है। 30 अप्रेल एवं 1 मई को प्रत्येक मंडल क्षेत्र के बूथों के इन  त्रिदेवों का प्रशिक्षण रखा गया है। इसमें ही उसी दिन सोशल मीडिया, आईटी विभाग के  प्रमुखों का भी प्रशिक्षण सम्पन्न होगा। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने मंडलो में होने वाले त्रिदेव प्रशिक्षण के लिये ललित नागौरी को सीहोर, भूपेंद्र सिसोदिया को अहमदपुर, मायाराम गोर को श्यामपुर, सीताराम यादव को आष्टा  नगर, बाबूलाल पटेल को आष्टा  ग्रामीण,श्रीमति रीना मिश्रा को कोठरी, नरेश मेवाडा को मैना, भूपेंद्र पाटीदार को जावर, बाबूलाल पटेल को सिद्धिकगंज, लखन यादव को इछावर, धर्म सिंह आर्य को बरखेड़ी, श्रीमती सूर्या चौहान को बिलकिसगंज, महेश उपाध्याय को शाहगंज, मारुति शिशिर को बुधनी, गुरु प्रसाद शर्मा को सलकनपुर, जितेंद्र गौड़ को लाडकुई,राम गोपाल टेलर को चकल्दी एवं बनवारी सिंह चंद्रवंशी को गोपालपुर मंडल का त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है


खेरी के पीएम आवास योजना हितग्राहियों के साथ यह कैसा मजाक, सर्वे हुआ 727.निरस्त हुए 555.स्वीकृत हुए 164.आवास बने कुल14

  • सरपंच सचिव रोजगार सहायक के रिस्तेदरों के आवास बनकर तैयार, ग्रामीण कच्चे घरों में रहकर वर्षो से कर रहे पक्के मकानों का इंतजार

sehore news
सीहोर। इछावर क्षेत्र का खेरी गांव मुख्यमंत्री के हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराने के दावों की पोल खोल रहा है यह इलाका पूर्व राजस्व मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में आता है। खेरी गांव में रहने वाले पीएम आवास योजना के ग्रामीण हितग्राहियों के साथ जनपद इछावर से संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अफसरों ने बड़ा मजाक किया है। योजना के अंतर्गत पक्के मकान निर्माण के लिए 727 कच्चे घरों का सर्वे किया गया। सालों से कच्चे मिटटी के घरों में रह रहे गरीब ग्रामीणों को लगा की अब पक्के मकान का सपना पूरा होने वाला है लेकिन मकान बनने से पहले हीं 555 घरों के सर्वे को निरस्त कर दिया गया। जिस के बाद कुल 164 कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए स्वीकृत किया गया। ग्रामीणजन देखते हीं रह गए और गांव में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के रिस्तेदरों के जिन के पहले से पक्के एक दो मंजिला मकान है उनके 14 एक जैसे मकान बनकर तैयार हो गए। गांव के सामान्य दलित गरीब ग्रामीण कच्चे घरों में रहकर वर्षो से पक्के मकानों का इंतजार कर रहे है। गांव के किसी भी सामान्य ग्रामीण परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अबतक नहीं मिला है। इस मामले को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में खेरी गांव की ग्रामीण महिलाएं और पुरूष कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे और नजूल तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा को शिकायती पत्र देकर ग्रामीणजनों ने बताया की हम गरीब एवं मजदूर परिवार से हमें ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 2011 से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामवासी पंचायत कार्यालय जाते है तो बताया जाता है की आवास की सूची सही नहीं है। करीब 11 वर्षो से पंचायत खेरी में प्रधानमंत्री आवास नहीं आई है केवल 14 आवास बने है वह भी सरपंच सचिव रोजगार सहायक के रिश्तेदारों के आखिर हमारा नाम क्यों नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर धोकाधड़ी करने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक और जनपद इछावर के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुड़े अफसरों के कारनामों की पूरी जांच करने के साथ पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों में राम सिंह, प्रेम सिंह, विनोद मेहरबान, मदनलाल, प्रेम सिंह नाथ, संतोष कुमार, शंकरलाल, सुनील नाथ, जीवन सिंह, बद्री प्रसाद, आकाश, चंपालाल, मांगीलाल, जगदीश, दशरथ, विजय, दिनेश, जितेन, गीताबाइर्, रेशम बाइर्, शांताबाइर्, निशा बाई, केसरबाई, नर्मदा बाई, लीलाबाई, देव बाई, कमलाबाइर्, संगीता बाई आदि शामिल है।


कोरोना से मृत लोगों की सैकड़ों लाशों को ढोया, कोविड में काम किया अब अचानक हटा दिया


sehore news
सीहोर। सर हमने कोरोना से मृत लोगों की सैकड़ों लाशों को ढोया उन्हे अंतिम संस्कार के लिए शमशान तक भेजा। कोविड सेंटर में भी जान जोखिम में डालकर मरीजों के लिए काम किया अब अचानक हमें बिना कोई सूचना के विभाग ने हटा दिया।   मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा की जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रोगी कल्याण समिति कि और से सपोटिंग स्टॉफ  के रूप में पांच से अधिक वर्षो से कार्यरत है। कोरोनाकाल में हमारे द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाए दी गई है। हमें बिना पूर्व सूचना के हीं सिविल सर्जन डॉ अशोक मांझी ने सेवा से बेदखल कर दिया है। सिविल सर्जन के द्वारा हमें निकाल कर अपने चहेतें अनुभवहीन लोगों को रखा जा रहा है। अनुभवहीन कर्मचारी अस्पताल और मरीजों के लिए घाषित हो सकते है। जानबूझकर अनुभवी व्यक्तियों को हटाया जाकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है। अस्पताल में नौकरी देने के नाम पर भी कमिशन खोैरी की जा रही है कमिशन खोरी का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिविल सर्जन ने अपने निजि स्वार्थ के लिए  शुभ कंपनी बुंदेलखण्ड को टेण्डर दिया है। कंपनी का एरिया मैनेजर जाहिद खान एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक मोझी में बड़ी सांठगाठ चल रही है। अस्पताल के देवेभी कर्मचारियों ने मामले की जांच कराया जाने और रोगी कल्याण समिति को हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापस सेवा में लेने की आदेश दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। ज्ञापन देने वालों में शिवराज सिंह, हरि प्रसाद भारती, नीतू राठौर गौरव, भानू, सृष्टि आदि शामिल रहे।


पिपलानी पठार मोहल्ला निवासियों की पेयजल समस्या का हुआ समाधान, अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के साथ जल स्त्रोतों का किया जा रहा है निरीक्षण


sehore news
नसरूल्लागंज के ग्राम पिपलानी के पठार मोहल्ला में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गत 25 अप्रैल को कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, जल निगम के एमडी श्री तेजस्वी नायक एवं पीएचई के एसीई श्री सीएस संकुले पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति में ही बोरवेल की खुदाई का काम प्रारंभ किया गया। पीएचई विभाग के ईएचई श्री एमसी अहिरवार ने बताया कि बोरवेल की खुदाई कार्य दूसरे दिन तक चला दूसरे दिन बोरवेल में चार इंच पानी मिला है, जो पर्याप्त पानी होता है। इसमें पांच हॉर्स पावर की मोटर डाली जाएगीं तथा इसे अन्य पाइपलाइन से जोड़ दिया जाएगा। पिपलानी के पठार मोहल्ला के निवासियों की समस्या का समाधान हो गया है। जल निगम का कार्य भी 6 माह में पूर्ण होने के बाद ग्रामवासियों को घर पर ही नल से पानी मिलेगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्या मूलक गावों मे पेयजल स्त्रोंतों का ग्रामवासियों के साथ निरीक्षण कर समस्या के समाधान तथा पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बुधनी तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा ने बुधनी के ग्राम पांडाडोह, पीलीकरार तथा देवगांव के जल स्त्रोंतों का निरीक्षण ग्रामवासियों के साथ किया तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों को पेयजल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘अभियान 01 मई तक चलाया जाएगा

  • पीएम किसान लाभार्थियों को केसीसी योजना का लाभ दिया जाएगा

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिले में ‘‘किसान भागीदार प्राथमिकता हमारी‘‘ पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों तथा अन्य किसानों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान 01 माई, 2022 चलाया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत केसीसी के अलावा डेयरी एवं मत्स्यपालन कर्ताओं को भी केसीसी प्रदाय योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सीईओ जिला पंचायत, उप संचालक कृषि,उपसंचालक पशु चिकित्सा, सहायक संचालक मत्स्य पालन, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, समस्त जनपद पंचायत सीईओ तथा नोडल अधिकारी पीएम किसान को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है। ‘‘किसान भागीदार प्राथमिकता हमारी‘‘ योजना के तहत बैंको की संयुक्त भागीदारी रहेगी। इस अभियान के तहत ऐसे पीएम किसान हितग्राही एवं किसान जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं है, उन्हें यह सुविधा बैंको द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अभियान की शुरूआत गत दिवस की गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। योजना के तहत जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए है। वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएं उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में जिन हितग्राहियों का केसीसी नही है उन्हे केसीसी कार्ड बैंको द्वारा प्रदान किए जाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिसमें सामान्य केसीसी के साथ-साथ पशु पालन एवं मत्स्य पालन केसीसी भी प्रदान किए जाएंगे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए है कि ग्राम सभा में प्राप्त आवेदनों को संबंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करें सीएससी वीएलई किसानों की जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करें और पंचायत सचिव अपने अभिलेख में दर्ज करें और संबंधित बैंकों के साथ फालोअप भी करें। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए है कि पशुपालन, मत्स्य विभाग केसीसी के लिए पीएम किसान के लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए और किसानों को लाभ पहुचाने के लिए एलडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरणों को अनुमोदित करवाए। कृषि विभाग के मैदानी अमले को अपने क्षेत्र के किसानों का केसीसी का लाभ नही दिया गया है उनसे संपर्क कर उन्हें इस अभियान से जोडुकर योजना का लाभ दिया जाए। पीएम किसान लाभाथियों के बैंक खातों को भी आधार से लिंक करवाए तथा इस कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गये है।


एक ही परिवार को हितग्राही मूलक लाभ देने की सीमा


पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में अधिक राशि का लाभ, परिवारों को दिया जाता है जिनमें कपिलधारा, नंदन फलोद्यान, मेरा खेत मेरी माटी जैसी उपयोजनाएं सम्मिलित हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, डीडीयूजीकेवाय, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसी योजनाओं में भी सीमित संख्या में परिवारों को व्यक्तिगत लाभ देने का प्रावधान है। इन योजनाओं में सभी पात्र परिवारों को एक साथ लाभ देना संभव नहीं है, वहां यह ध्यान रखना आवश्यक है कि उपलब्ध संसाधन से अधिक से अधिक परिवार लाभान्वित हो सकें। इसलिए जब तक कि ग्राम पंचायत में सभी पात्र परिवारों को समान लाभ नहीं मिल जाता, एक परिवार को दिये जा रहे लाभ की राशि को सभी हितग्राहीमूलक योजनाएं मिलाकर 03 लाख रूपये तक सीमित करने के निर्देश दिए गए है। हितग्राहियों के चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण में यह ध्यान दें कि ऐसी योजनाओं में एक ही परिवार को एक ही वित्तीय वर्ष में एक से अधिक योजनाओं के लाभ देने से पूर्व परीक्षण कर किया जाए कि ग्राम में उनसे अधिक पात्र हितग्राही तो उपलब्ध नहीं है। प्रयास यह होना चाहिए कि अधिक पात्र परिवार लाभान्वित हो सके तथा योजनाओं के अंतर्गत लाभ अधिक विस्तारित हों। ग्रामीण विकास विभाग से हितग्राहीमूलक योजना अंतर्गत लाभ दिए जाने पर इसका इन्द्राज समग्र सॉफ्टवेयर में किया जाए ताकि किसी एक परिवार को विभिन्न योजनाओं में क्या क्या लाभ दिया गया है, यह जानकारी संधारित हो सके जिसके लिए समग्र सॉफ्टवेयर में इन्द्राज किया गया है। यह निर्देश ऐसी योजनाओं के लिए लागू रहेगा जो सर्वव्यापी नहीं हैं।


योजनाएं जिनमें यह लागू होगा

हितग्राहीमूलक योजनाओं में एक ही परिवार को लाभ देने की सीमा महात्मा गांधी नरेगा-व्यक्तिगत योजनाएं, आवास योजनाएं - मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन - आर्थिक कल्याण योजना स्वरोजगार योजना एवं आजीविका मिशन की अन्य योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण आदि योजनाओं पर लागू की जाएगी।


इछावर में स्वास्थ्य मेला 28 अप्रैल को


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सिविल अस्पताल इछावर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद श्री रमाकांत भार्गव एवं विधायक श्री करण सिंह वर्मा करेंगे। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की जटिल बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं उपचार के साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे।


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से धूमधाम से हो रही गरीब परिवारों की बेटियों की शादी


sehore news
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। इसके साथ ही उन्हें नई गृहस्थी शुरू करने के लिए उपयोगी सामान तथा सहायता राशि दी जा रही है।  गत दिवस नसरूल्लागंज में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में आई ग्राम पांगरा कलां की आरती बताती है कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति बेहतर नही थी एवं आमदानी कम होने के कारण वे मेरी शादी का खर्चा नही उठा सकते थे। आरती बताती है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने उन्हें और उनके परिवार को शादी में आने वाले खर्चें की चिंता से मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी शादी के लिए पिताजी को किसी से कर्ज नही लेना पड़ा। इस योजना से मिली मदद के लिए आरती ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। 


जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्केन मशीन 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी, बीपीएल, आयुष्मान तथा दीनदयाल कार्ड धारकों की निःशुल्क होगी सिटी स्केन


जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ 28 अप्रैल को सीहोर विधायक श्री सुदेश राय करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी ने जानकारी दी कि बीपीएल कार्डधारियों, आयुष्मान कार्ड धारियों तथा दीनदयाल कार्डधारी मरीजों का निःशुल्क सिटी स्केन किया जाएगा। एपीएल परिवार से संबंधित मरीजों को सिटी स्केन के लिए 700 रूपए शुल्क देना होगा। लंबे समय से मरीज सिटी स्केन के लिए परेशान होते थे तथा उन्हें बाहर से सिटी स्केन कराने पर काफी खर्च उठाना पड़ता था। जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन लगने से गरीब परिवारों सहित एपीएल परिवारों से जुडे मरीजों को भी सहुलियत मिल सकेगी।


आष्टा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज

  • स्वास्थ्य मेले में दी जाएंगी 40 प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे उपस्थित, हैल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड भी बनाएं जाएंगे

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 27 अप्रैल को सिविल अस्पताल आष्टा में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि वृहद् स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 40 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेहरिया ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल को सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 40 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में हैल्थ आई.डी.पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, षिषु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं, असंचारी रोग (बीपी,शुगर,कैंसर,परीक्षण), टीबी रोग जांच सेवाएं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, जनरल मेडिसन परीक्षण, नाक,कान,गला परीक्षण,डेंटल चेकअप परीक्षण सेवाएं, समस्त पैथोलॉजी जांच, चर्म रोग, कुष्ठ रोग परीक्षण, मानसिक रोग जांच परीक्षण, शल्य चिकित्सा जांच, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, आयुर्वेद, हौम्योपैथी,यूनानी चिकित्सा परीक्षण, रक्तदान षिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला ,रक्तदान ‍शिविर, दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाएं तथा ई-संजीवनी टेली कंसल्टेषन सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी।


विष्व मलेरिया दिवस पर उत्कृष्ट पोस्टर के लिए आशा पर्यवेक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित


विष्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया जनजागरूकता पर उत्कृष्ट पोस्टर बनाने के लिए आष्टा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जसमत सेक्टर खचरोद की आशा पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा बैरागी को राज्य स्तरीय समारोह में मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती प्रियंका दास द्वारा सम्मानित किया गया। आशा पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा बैरागी की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, बीएमओ आष्टा डॉ. प्रवीर गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: