दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने ‘ज्ञान साझाकरण समझौते’ पर किए हस्ताक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने ‘ज्ञान साझाकरण समझौते’ पर किए हस्ताक्षर

delhi-punjab-ied-up
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ‘ज्ञान साझाकरण समझौते’ पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए। उन्होंने बताया कि पंजाब में 117 स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सेवाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और पंजाब इस संबंध में दिल्ली से सीख सकता है, जहां इन क्षेत्रों में बहुत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी खेती के बारे में पंजाब से सीख सकता है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हर राज्य दूसरे राज्यों के अच्छे कामों से सीखना शुरू कर दे, तो भारत का विकास होगा। मान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कहना गलत होगा कि केवल हम अच्छा काम कर रहे हैं। देशभर में कई स्थानों पर अच्छा काम हो रहा है, लेकिन दलों तथा राज्यों के विभाजन के कारण उनसे कुछ भी नहीं सीखा गया।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया और उनकी सरकार पंजाब में इन सुविधाओं को अगले स्तर तक ले जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: