मधुबनी, जिला पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत राशि की निकासी कर कार्य संपादित नहीं करने वाले वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के प्रति खासी नाराजगी व्यक्त की गई है। बताते चलें कि नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लदनिया द्वारा लिखित प्रतिवेदित किया गया कि लदनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज महथा के वार्ड संख्या 13 के पूर्व के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष / सचिव ने सरकारी राशि कुल 13 लाख रुपए की निकासी कर ली गई और राशि उठाव के सापेक्ष कार्य सम्पादित नहीं करने का तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता के प्रतिवेदन में कार्य में घोर लापरवाही प्रतिवेदित की गई जिससे कार्य अपूर्ण रह गया। इस परिप्रेक्ष्य में श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जानकारी दी गई है कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के आदेश के आलोक में उपरोक्त विवेच्य वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष / सचिव के विरुद्ध स्थानीय थाने में सरकारी राशि के दुरुपयोग के कारण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा केस नंबर 63/2022 दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नल जल योजना में सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर जिलाधिकारी की नीति जीरो टॉलरेंस की है। अतः जिले में किसी भी प्रखंड के किसी भी वार्ड में कोई काम अभी भी अपूर्ण है, उन्हें तत्कालीन पूर्ण करवा लिया जाए। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवार व्यक्ति को कार्रवाई का सामना करना ही होगा।
सोमवार, 11 अप्रैल 2022
मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें