मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की

dm-madhubani-angry
मधुबनी, जिला पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत राशि की निकासी कर कार्य संपादित नहीं करने वाले  वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के प्रति खासी नाराजगी व्यक्त की गई है। बताते चलें कि नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लदनिया द्वारा लिखित प्रतिवेदित किया गया कि लदनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज महथा के वार्ड संख्या 13 के पूर्व के  वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष / सचिव ने सरकारी राशि कुल 13 लाख रुपए की निकासी कर ली गई और राशि उठाव के सापेक्ष कार्य सम्पादित नहीं करने का तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता के प्रतिवेदन में कार्य में घोर लापरवाही प्रतिवेदित की गई जिससे कार्य अपूर्ण रह गया। इस परिप्रेक्ष्य में श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जानकारी दी गई है कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के आदेश के आलोक में उपरोक्त विवेच्य वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष / सचिव के विरुद्ध स्थानीय थाने में सरकारी राशि के दुरुपयोग के कारण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा केस नंबर 63/2022 दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नल जल योजना में सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर जिलाधिकारी की नीति जीरो टॉलरेंस की है। अतः जिले में किसी भी प्रखंड के किसी भी वार्ड में कोई काम अभी भी अपूर्ण है, उन्हें तत्कालीन पूर्ण करवा लिया जाए। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवार व्यक्ति को कार्रवाई का सामना करना ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: